1 दिसंबर से बदल जाएगा शेयर बाजार का यह नियम, SEBI ने किया जारी

Sebi का नया नियम, शेयर बाजार का नया नियम, आईपीओ से जुड़ा नया नियम, आईपीओ का नया रूल

समय के अनुसार भारतीय शेयर बाजार के नियमों में बदलाव किया जाता है और इन नियमों में बदलाव सेबी द्वारा किए जाते हैं इसलिए भारतीय शेयर बाजार को सेबी रेगुलेट करता है जो की संपूर्ण रूप से भारतीय शेयर बाजार को अपने कंट्रोल में रखता है।

इस नियम के अनुसार कंपनी को इशू बंद होने से तीन दिन के भीतर ही लिस्ट होना जरूरी होगा और यह नियम कंपनी और निवेशक दोनों के फायदे के लिए ही बनाया गया है। अगर आपको किसी कारण वाश आईपीओ में शेयर नहीं मिल पाता है तो आपके पैसे T+2 दिन में पैसे मिल जाएंगे।

आईपीओ क्या हैजानिए पूरी डिटेल

सेबी द्वारा जारी किए गए इस नियम के अनुसार कंपनी को यीशु के तीन दिन के भीतर लिस्ट होना पड़ेगा और जल्दी लिस्ट होने से कंपनी को भी जल्दी पैसा मिलेगा और सिक्योरिटी का पैसा निवेशक को जल्दी शेयर मिलेगा या किसी निवेशक को शेयर नहीं मिलेगा तो उसके पैसे जल्दी वापस आ जाएंगे।

आईपीओ जो कि किसी कंपनी को सबसे पहले बाजार में आने के लिए लाना पड़ता है और जिसमें वह अपने शेयर बाजार में निवेश को को बनती है और उसके बदले में निवेशक से पैसा लेती है। इस पूरे प्रक्रिया को आईपीओ कहा जाता है और यह सारा प्रोसेस भारतीय शेयर बाजार रेगुलेटर से भी के अंतर्गत होता है जिसमें धोखाधड़ी होने के संभावनाएं काफी कम हो जाती है और निवेशक और कंपनी दोनों को मिलने का कार्य होता है।

यह नियम लागू होने के बाद निवेशक को आईपीओ का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलने पर उसका पैसा ज्यादा दिन हॉल नहीं रखा जाएगा और आवश्यक को जल्दी ही उसका पैसा उसके खाते में प्राप्त होगा और जिन निवेश को को शेयर प्राप्त होना होता है उनको भी बहुत ही जल्दी शेयर उनके खाते में मिल जाएगा पहले इस प्रक्रिया के लिए हफ्ते या उससे ज्यादा का समय लग जाता था लेकिन अब कंपनी को 3 दिन की भीतर इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा जो की एक अनिवार्य नियम है।

भारतीय शेयर बाजार में हर हफ्ते नए आईपीओ आते रहते हैं इसमें कंपनियां बाजार का माहौल देखकर भी आईपीओ को लेकर आती है जिससे कंपनी को तेजी का माहौल से फायदा प्राप्त होता है वहीं अगर कंपनी मंदी के माहौल में अपना आईपीओ लेकर आती है तो उसकी काफी नुकसान होने का संभावना बढ़ जाती है इसलिए कंपनियां तेजी के माहौल में अपना आईपीओ लेकर आना चाहती है और आजकल काफी सारे आईपीओ आ रहे हैं क्योंकि मार्केट में एक गिरावट दिखाने के बाद अब तेजी के संकेत दे दिए हैं और वह जल्दी ही अपने आज तक के हाई प्राइस को छू सकती है और उससे ऊपर भी जल्दी ही छलांग लगा सकती है।

किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले हमें सावधानी से उसे कंपनी का डीआरएचपी डॉक्यूमेंट पढ़ना चाहिए और कंपनी के बिजनेस इत्यादि के बारे में जरूर पता होना चाहिए अगर आप शेयर बाजार में नहीं है तो आप अपने इन्वेस्टर एडवाइजर से जरूर सलाह लें क्योंकि इसमें आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

Leave a Comment