टाटा कि इस फाइनेंस कंपनी का भाव पहुंच अपने ऑल टाइम हाई पर, खरीदने की मची होड

Tata investment Corporation Ltd: टाटा ग्रुप की यह कंपनी फाइनेंस के क्षेत्र में अपना कार्य कर रही है और आज के दिन इस कंपनी के शेयर का भाव अपने ऑल टाइम हाई प्राइस को पार कर लिया है और बीस प्रतिशत की तेजी एक ही दिन में इस शहर ने दिखाई है जिसकी वजह से इसके निवेशको की लाइन लग चुकी है।

Join whatsapp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
टाटा ग्रुप लगभग हर क्षेत्र में अपनी एक कंपनी को कम पर लगा रखा है और लगभग हर सेक्टर में इस कंपनी की कोई सब्सिडियरी कंपनी कार्य करती हुई आपको नजर आ जाएगी और भारत में इस कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा फैला हुआ है इसके अलावा भारत के बाहर भी विदेश में यह कंपनी अपना कार्य कर रही है।

मोतीलाल ओसवाल के टॉप फाइव स्टॉक

इस कंपनी का शेर एक दिन में 965 चढ़ गया है और यह तेजी इस कंपनी के आए दिसंबर नतीजे की वजह से है क्योंकि दिसंबर महीने के नतीजे में कंपनी का प्रॉफिट 53% बढ़ गया है जिसकी वजह से निवेश को कि इसमें खरीदने के लिए होड लग चुकी है और इस शेयर के भाव ने अपने ऑल टाइम हाई प्राइस को तोड़कर एक नया भाव तैयार कर दिया है।

जानिए कंपनी के नतीजे के लिए

दिसंबर 2023 की तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं और कंपनी को 53 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है जिसकी वजह से कंपनी में तेजी नजर आ रही है और यह नतीजा पिछले साल के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा है पिछले दिसंबर 2022 में कंपनी को 34 करोड रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था जिसके कंपेयर में यह काफी अच्छा है।

आज के दिन कंपनी के शेर का भाव 5794 चल रहा है जो की हाई प्राइस पर है और इस कंपनी मे आज 20% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी का कल मार्केट कैप 29300 करोड रुपए है।

जाने कंपनी के टेक्निकल के बारे में

इस कंपनी का RSI बेहतर पर चल रहा है और इस कंपनी के शेयर का भाव इसके 20,50,100 तथा 200 मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है और रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स के अनुसार यह अभी ओवरबोट जोन में ट्रेड कर रहा है।

इस शेयर की अर्निंग पर शेयर 10.5 हो चुकी है लेकिन वही पिछले दिसंबर तिमाही में इस शेयर की आर्निग पर शेयर से 6.8 थी जो कि अभी शेयर में काफी अच्छी बढ़ोतरी देखने को प्राप्त हुई है।

स्मॉल कैप की कैटेगरी में आने वाली इस कंपनी ने पिछले 6 महीने में 134% का रिटर्न तथा पिछले एक वर्ष में 174% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है वही बात करें पिछले दो वर्ष की तो इस कंपनी ने 288% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और अभी यह कंपनी एक एनबीएफसी के तौर प भी इस शेयर ने अपने ऑल टाइम हाई प्राइस को ब्रेक किया है जिसकी वजह से इस शेयर में दोबारा तेजी बनने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

इस कंपनी ने किया 3 महीने में पैसा डबल

यह कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अंदर में एनबीएफसी के तौर पर रजिस्टर हो रखी है जो की अलग-अलग सेगमेंट में कार्य कर रही है। कंपनी इक्विटी शेयरों तथा लोन संबंधित और म्युचुअल फंड इत्यादि में कार्य कर रही है।

Disclaimer: इस लेख में किसी शेयर को खरीदने या बेचने का कोई सुझाव नहीं है यह सिर्फ जानकारी हेतु लिखा गया है इसलिए आप कोई भी शेयर खरीदने या बेचने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें और अपने खुद की रिसर्च जरूर करें।

Leave a Comment