एक बार फिर तैयार हो जाए तगड़ा रिटर्न कमाने के लिए क्योंकि टाटा ग्रुप की यह कंपनी लेकर आ रही है IPO

Tata एक बहुत ही बड़ा ग्रुप माना जाता है लेकिन वही बात करें हम टाटा ग्रुप के आईपीओ की तो आज से लगभग 18 साल पहले टाटा ग्रुप का अंतिम आईपीओ आया था और उसके बाद अभी टाटा की है सब्सिडरी कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आप सभी है तो जानते ही हैं कि टाटा ग्रुप कितना बड़ा है और इसके कितनी अलग-अलग कंपनियां देश के विभिन्न हिस्सों में अपना बिजनेस कर रही है और विदेशों में भी Tata ग्रुप के काफी अलग-अलग बिजनेस चल रहे हैं

अगर हम बात करें आईपीओ की तो अभी टाटा मोटर की सबसे बड़ी कंपनी Tata Technology अपना आईपीएल जाने की तैयारी कर रही है। टाटा कंपनी का सन 2004 में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज का आईपीओ 5500 करोड रुपए का आया था और यह कंपनी आईपीओ लाने के बाद काफी अच्छा परफॉर्म किया और अपने निवेशकों को काफी ज्यादा रिटर्न दिया है अगर हम बात करें निवेशकों की तो बहुत सारी निवेशकों की है एक फेवरेट कंपनी है और इसमें वह पूरे विश्वास के साथ पैसा लगा रखा है वही बात करें हम काटा ग्रुप की तो काफी लोगों को टाटा ग्रुप पर पूरा विश्वास है और आसानी से वह पैसा लगा देते हैं क्योंकि टाटा ग्रुप का बिजनेस इतना ग्रोथ कर रहा है कि कहीं ना कहीं उनको लाभ प्राप्त होता ही है।

जानिए टाटा टेक्नोलॉजीज में किसकी कितनी हिस्सेदारी ह

Tata Motors ने अपनी सबसे बड़ी कंपनी Tata Technology की लिस्टिंग के लिए CITI Group को अप्वॉइंट किया है तथा इस कंपनी में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी टाटा कंपनी की है जो कि कुल 72.48% है। टाटा मोटर्स के अलावा अन्य कंपनी की इस कंपनी के अंदर अपना इन्वेस्ट कर रखा है और उनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है Alpha TC Holdings का हिस्सा 8.96%,Tata Capital Growth Fund की 4.8% हिस्सेदारी अभी प्राप्त कर रखी है वहीं इनके अलावा Tata Enterprises Overseas, Patrick Raymon McGoldrick तथा टाटा मोटर फाइनेंस पीवीसी धारी इस कंपनी में है और अभी यह कंपनी आईपीओ के तहत और पैसा उठाना चाहती है।

Tata Technologies कि क्या है ग्रोथ रेट प्रति साल

इस कंपनी में साल 2021 22 में 3530 करोड़ के रिवेन्यू ग्रोथ के साथ 48% का रिवेन्यू में ग्रोथ बताई थी। वही बात करें हम कंपनी के प्रॉफिट के बारे में तो इस कंपनी ने 437 करोड रुपए का प्रॉफिट दर्ज करते हुए 83% की वर्धी बताई है। इस कंपनी में कुल 9300 एंप्लोई काम करते हैं और यह कंपनी अमेरिका यूरोप जैसे देशों में अपने सर्विसिस देखते हैं जिस वजह से इस कंपनी के अंदर काफी अच्छा रेवन्यू बनता है और जैसा कि हम देख रहे हैं आईटी सेक्टर की कंपनियों में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है क्योंकि यह सेक्टर अभी उभरना शुरू हुआ है जिस वजह से इस कंपनी में काफी ज्यादा उछाल आया है और इस क्षेत्र में कर रही अन्य कंपनियां भी काफी अच्छा परफॉर्मेंस दे रही है।

टाटा की और कौन सी कंपनी ला सकती है आईपीओ

दोस्तों आज के समय में टीवी तो हर कोई देखता होगा और जैसा कि दूरदराज के क्षेत्रों में केबल का कनेक्शन मौजूद नहीं होता इस वजह से हम डिश यानी कि छतरी वाले एंटीना का इस्तेमाल करते हैं इसी क्षेत्र में टाटा ग्रुप की टाटा स्काई भी कार्य कर रही है और यह सब कंपनी मौजूदा हालात में डिज्नी जैसे कंपनी को अपना शेरहोल्डर बना रखा है लेकिन वही ऐसे शेयर होल्डर को हटाना हो या फिर नए पैसे को प्राप्त करना हो तो कंपनी को पब्लिक के पास जाना ही पड़ता है और वहां से पैसा प्राप्त करने के लिए कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करते हैं जिसके तहत कंपनी को काफी सारा पैसा प्राप्त होता है।

इस प्रोसेस के लिए टाटा स्काई ने अभी अपने दस्तावेज सेबी को जमा नहीं करवाए हैं लेकिन जल्दी ही यह कंपनी अपना आईपीओ ला सकती है निवेशकों की नजर इस कंपनी पर भी बनी रहेगी।

Disclaimer:- इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी में हमारा कोई खरीदने या बेचने का सुझाव नहीं है आप खरीदने या बेचने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें तथा अपने खुद के रिसर्च करें क्योंकि शेयर बाजार बहुत ही जोखिम भरा होता है।

Leave a Comment