अगर आप भी लगाते हैं IT कंपनी में पैसा जानिए ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने क्यो रेटिंग घटाई इन आईटी कंपनियों की

पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में काफी मंदिर देखने को मिली है लेकिन वही हम बात करें अलग-अलग सेक्टर की तो हर सेक्टर में इस टाइम मंदिर देखने को मिली है और यह मंदी सिर्फ इंडिया के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर के अन्य देशों में भी सभी जगह देखने को मिली है और देखते ही देखते मार्केट पिछले 6 महीनों में काफी गिरावट आई है लेकिन अब से मार्केट यू टर्न लेने का विचार कर रही है अगर सब कुछ सही चला तो शेर बाजार जल्दी ही तेजी दिखा सकता है क्योंकि बाहर की हम भी अब अपना पैसा वापस से बाजार में लगा रहे हैं और जैसे ही बाजार में पैसा आएगा वैसे ही बाजार में तेजी देखने को प्राप्त होगी।

अगर हम बात करें प्रोग्रेस पर जैफ्रीज की तो इन्होंने कुछ कंपनियों में मेरा मतलब कुछ आईटी कंपनियों में अपनी रेटिंग में कमी की है कुछ कंपनियों को होल्डिंग तथा कुछ कंपनियों को अंडरपरफॉर्मिंग रेटिंग प्राप्त हुई है वही हम बात करें अलग-अलग इन कंपनियों की तो बताते हैं कि किस किस कंपनी को क्या रेटिंग प्राप्त हुई है।

इन कंपनियों को रखा पहले वाली रैकिंग में

अगर हम बात करें Infosis की तो इस कंपनी में अभी फर्म तेजी देखने का दावा कर रही है और इसे टॉप रेटिंग होते हुए बरकरार रखा है और बताया है कि इसमें कंपनी आगे चलकर और तेजी दिखा सकती है। मैंने दूसरी तरफ टाटा की आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी कि TCS कंपनी को इस ब्रोकरेज फर्म ने फोल्डिंग की रेटिंग दी है लेकिन यह कंपनी इस क्षेत्र में काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिखा रही है।

अगर हम बात करें इन कंपनियों के टारगेट प्राइस की टो इंफोसिस के लिए टारगेट ₹1830 से घटाकर ₹1700 कर दिया है वहीं दूसरी तरफ बात करें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की टारगेट प्राइस की तो ₹3925 से घटाकर ₹3140 कर दिया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि इन कंपनियों में पहले से मंदी देखने को मिलती है।

जानिए ब्रोकरेज फर्म लेकिन कंपनियों की रेटिंग घटाकर की ओल्

इस ब्रोकरेज कंपनी ने HCL Technologies तथा Tech Mahindra की रेटिंग को घटाकर होल्ड पर कर दिया है वहीं अगर बात करें इनके टारगेट प्राइस भी तो HCL Technology के टारगेट प्राइस को 13 सो ₹60 से घटाकर ₹900 कर दिया है वहीं दूसरी तरफ Tech Mahindra के टारगेट प्राइस को 1430 ₹100 से घटाकर ₹1070 रख दिया है उनके अलावा अगर हम बात करें तीसरी आईटी कंपनी जो कि काफी मशहूर रह चुकी है उसके टारगेट प्राइस की तो Wipro का टारगेट प्राइस 545 रुपए से घटाकर ₹360 कर दिया है।

वहीं दूसरी तरफ बात करें हम सन 2020 में आए कोरोना महामारी के बारे में तो कोरोना महामारी आने के बाद पूरे देश में लोक डाउन करने का निश्चय किया गया था और इस अनाउंसमेंट के बाद ही मार्केट क्रैश हो गया था और काफी ज्यादा मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी वही बात करें तो आईटी कंपनियों ने इस अपॉर्चुनिटी के तौर पर देखा था और वर्क फ्रॉम होम होने की वजह से इन कंपनियों को काफी ज्यादा प्रॉफिट होना शुरू हो गया था और पिछले 2 साल में इन कंपनियों ने बहुत अच्छा परफॉर्म करते हुए अपने निवेशकों को काफी अच्छा बेनिफिट दिया है।

Disclaimer:- किसी भी शेर में पैसा लगाने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें तथा अपनी खुद की रिसर्च करें हम कोई सेबी रजिस्टर्ड एडवाइजर नहीं है कोई भी निवेश करने से पहले पूरी तरह सोच समझकर ही निवेश करें क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम बन भी हो सकता है

Leave a Comment