SBI ने किया अपने निवेशकों को हैरान नतीजों में आई गिरावट

sbi बैंक जो कि काफी ज्यादा निवेशकों का फेवरेट माना जाता है और यहां निवेशक अपना पैसा लगाकर रिटर्न जनरेट करने का सोचते हैं लेकिन अभी पहले क्वार्टर के रिजल्ट में इस बैंक ने अपने निवेशकों को हैरान कर दिया है। इस बैंक के नतीजों में गिरावट आई है और यह लगभग पिछले नतीजों के मुकाबले 7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

अभी यह शेयर ₹517 के भाव पर ट्रेड कर रहा है और आने वाले समय में इसमें गिरावट देखने को प्राप्त हो सकती है लेकिन ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इसमें अभी भी तेजी की संभावना जताई है क्योंकि लोन के क्षेत्र में अभी और अच्छा कार्य चल रहा है जिसकी वजह से बैंक को अच्छा मुनाफा प्राप्त हो सकता है और यह शेयर आने वाले समय में तेजी दिखा सकता है इसलिए अभी उन्होंने इस शेयर को बाई करने का सुझाव दिया है।

क्या रहे बैंक के नतीजे

भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक पर लोग बहुत ज्यादा भरोसा करते थे और उसमें पैसा निवेश करते थे और बैंक भी अपने निवेशकों को निराश नहीं करता है लेकिन अभी हाल ही में जारी हुए नतीजों के अनुसार इस बैंक के नतीजे 7% कमजोरी के साथ आए हैं।

अगर बात करें इसलिए नतीजों के अनुसार इस बैंक के आई के बारे में तो पिछले वर्ष इस बैंक की आय 77347.17 करोड़ रुपए थी लेकिन वही आए इस साल घटकर 74998.57 करोड रुपए रह गई है। वहीं अगर बात की जाए इस बैंक का परिचालन लाभ भी 33% गिरावट देखने को मिली है पिछले वर्ष यह लाभ 18975 से घटकर ₹12753 करोड़ रह गया है लेकिन वहीं दूसरी तरफ बात करें इस बैंक की ब्याज के द्वारा आय की तो यह बैंक की शुद्ध आय 31196 करोड रुपए हो गई है जबकि पिछले वर्ष यह 27638 करोड रुपए थी।

कैसी रही शेयर की परफॉर्मेंस

अगर बात की जाए पिछले 1 साल की तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले 1 साल में 20% से ज्यादा के रिटर्न अपने निवेशकों को दिए हैं तथा 1 महीने में 12% से ज्यादा का रिटर्न दिया है लेकिन अभी हाल ही में आए वाटर वन के रिजल्ट के बाद इस शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को प्राप्त हो सकती है लेकिन अगर हम बात करें लंबे समय के लिए तो इस शेयर में तेजी बनी रह सकती है क्योंकि आने वाले समय में बैंक अपने लोन बिजनेस को और तेजी के साथ बढ़ाकर और अच्छा प्रॉफिट बना सकता है जिससे कि बैंक के शेयर पर सीधा असर पड़ेगा और इसके निवेशकों को लाभ प्राप्त होगा।

लार्ज कैप में आने वाला यह शेयर का मार्केट कैपिटल 473941 करोड़ रुपए है तथा इसका people ratio 13.40 तथा pb ratio 1.50 है और यह शेयर 1.4 प्रतिशत का डिविडेंड यील्ड अपने निवेशकों को प्रदान करता है। पिछले 1 साल में इस शेयर ने ₹549 का हाई बनाया है तथा ₹401 का लोन बनाया है और अभी यह शेयर ₹520 पर ट्रेड कर रहा है।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जो कि भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और इसने विदेशों में भी अपनी शाखाएं खोली हुई है वही बात करें इसके फैलाव के बारे में तो यह ग्रामीण क्षेत्र में भी बहुत अच्छे से अपनी शाखाएं फैला चुका है और शहरी क्षेत्र में भी यह पहले से ही अपनी ब्रांच खोल रखी है गरीब के लिए सभी सरकारी स्कीमों को आसानी से उपलब्ध करवाता है।

चेतावनी:- शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है इसमें निवेश करने से पहले आप अपने खुद से रिसर्च जरूर करें या किसी की कहने पर इसमें निवेश ना करें और अपने एडवाइजर से जरूर संपर्क करें यह सारा प्रोसेस करने के बाद ही आप किसी शेयर में निवेश करें क्योंकि शेयर बाजार बहुत ही जोखिम भरा होता है और इसमें आपका मेहनत का कमाया पैसा जा भी सकता है।

Leave a Comment