अनिल सिंघवी ने PSU Power Stock को खरीदने की दी सलाह

PSU सेक्टर के अंदर हो रही लगातार हलचल के चलते आज हम आपके लिए एक ऐसा स्टॉक लेकर आए हैं जो की पावर सेक्टर का है इसमें भविष्य में आने वाले बजट में एक अच्छी मोमेंटम देखने की उम्मीद है और साथ ही साथ इसको आप एक लंबे समय के लिए होल्ड करके चल सकते हैं मार्केट के ज्ञाता अनिल सिंघवी भी द्वारा इस रिकमेंड भी किया गया है जिस कंपनी की हम बात कर रहे हैं उसका नाम है पीटीसी इंडिया लिमिटेड जो की एक पावर सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी है जिसके अंदर सरकार ने एक बड़ी हिस्सेदारी दिखाई है|

PTC India का शेयर प्राइस हाल ही में 213 रुपए के ऊपर ट्रेड कर रहा है इसे लंबे समय के लिए आप होल्ड कर सकते हैं जिसकी अवधि 1 से 2 साल के लिए अनिल सिघवि जी द्वारा बताई गई है |

अनिल सिंह भी द्वारा इस कंपनी के शेयर में 5% की गिरावट आने पर SIP करने की सलाह दी गई है जो की एक अच्छी मोमेंटम को देखते हुए यह सलाह दी गई है इसमें आप अपना व्यू लॉन्ग टर्म के लिए रख सकते हैं|

PTC India target:-

पीटीसी इंडिया के शेर का प्राइस अभी 213 रुपए पर ट्रेड कर रहा है अनिल सिंघवी सी के द्वारा बताए गए टारगेट के मुताबिक आपको एक से दो साल के अंदर इस कंपनी में एक अच्छी बढ़त के साथ-साथ 300 से ₹400 के बड़े टारगेट देखने को मिल सकते हैं|

पावर सेक्टर के अंदर देखी जा रही तेजी के चलते यह यह शेर अनिल सिंघवी के द्वारा रिकमेंड किया गया है अनिल सिंह सी के द्वारा माना जा रहा है कि पावर सेक्टर के अंदर आने वाले 6 सालों में हर साल 10% तक की बढ़त देखने को मिलेगी जो की एक बहुत अच्छी बढ़त के तौर पर हम मान सकते हैं और साथ ही साथ हम आपको बता दें कि यहां पर जो पावर सेक्टर के अंदर सरकार के द्वारा चल रहे इनोवेशन में यह कंपनियां बहुत बड़ी हिस्सेदारी दिखा सकती हैं

PTC India Share Dividend:-

पीटीसी इंडिया के शेयर में भारत के साथ-साथ हमें एक अच्छे डिविडेंड का भी फायदा मिल सकता है इस कंपनी के द्वारा दिए जा रहे डिविडेंड एक बहुत ही अच्छा डिविडेंड है जो की 3.7 परसेंट का डिविडेंड आपको कंपनी के द्वारा प्रोवाइड किया जाता है जो की एक बहुत ही अच्छा डिविडेंड है

Disclaimer:-

हमारे द्वारा दी गई इस आर्टिकल में जानकारियां डाटा बेस पर है कृपया इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने लीगल एडवाइजर से एडवाइस जरूर ले इस आर्टिकल के बेस पर दी गई जानकारी से होने वाले लाभ हानि के लिए हम किसी प्रकार जिम्मेदार नहीं है तो इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने एडवाइजर से एडवाइस जरूर लें

Leave a Comment