शेयर खरीदने के नियम | Share kharidne ke niyam

इस आर्टिकल में हम शेयर बाजार के शेयर खरीदने के नियम और कैसे आपको अच्छे Stocks को सेलेक्ट करना है और साथ ही साथ शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए कोई मल्टीबैगर स्टॉक कैसे चुने और साथ ही साथ स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस कैसे करें इन सभी की जानकारियां आपको इस आर्टिकल में मिलेगी|

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस करना बहुत ही आसान हो जाएगा और आप किसी भी मल्टीबैगर स्टॉक को बड़ी आसानी से चुन पाएंगे

शेयर खरीदने के नियम | Share kharidne ke niyam:-

  • आपको कंपनी के बिजनेस के बारे में पता होना चाहिए साथ ही साथ आपको कंपनी की मार्केट केपीटलाइजेशन के बारे में भी पता होना चाहिए |
  • कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ पता करें |
  • कंपनी के ऊपर कर्जा कम होना चाहिए |
  • कंपनी का ROE 15 से अधिक होना चाहिए |
  • कंपनी का ROCE 20 से अधिक होना चाहिए|
  • कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो होना चाहिए |
  • कंपनी में 45% से अधिक प्रमोटर होल्डिंग होनी चाहिए |
  • कंपनी का P/E Ratio कम होना चाहिए|
  • कंपनी का EPS अघिक होना चाहिए|
  • आपको कंपनी के ताजा समाचार के बारे में पता होना चाहिए और साथ ही साथ यह कंपनी किसके प्रोडक्ट को बनती है इस सभी की जानकारी भी आपको होना चाहिए|

Market Capitalization/Market Cap-

मार्केट केपीटलाइजेशन यानी कि वह कंपनी कितनी बड़ी है जिसमें आप इन्वेस्ट करने जा रहे हैं मार्केट केपीटलाइजेशन के हिसाब से इन्हें तीन कैटेगरी में बांटा गया है स्मॉल कैप मिड कैप और लार्ज कैप

  • Small Cap-5000Cr से काम की कंपनी
  • Large Cap-20000cr से बड़ी कंपनी
  • Mid Cap-5000-20000crतक की कंपनी

Profit Growth ( कंपनी का प्रॉफिट)-

जिस कंपनी का Stock हम खरीदने वाले हैं उसे कंपनी का हमें प्रॉफिट देखना बहुत ही जरूरी होता है क्या उसका प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है या टाइम के साथ घट रहा है फिर स्थिर है आपको इस चीज का बहुत ही ध्यान रखना है कि प्रॉफिट ग्रोथिंग मार्जिन में चल रही है या नहीं क्योंकि कंपनी का प्रॉफिट हर साल बढ़ रहा है इसका मतलब है कंपनी गो कर रही है उसका प्रॉफिट भविष्य में भी बढ़ाने की संभावना है उसका प्रॉफिट भविष्य में बढ़ेगा तो उसे शेयर का प्राइस भी बढ़ेगा जिससे आपको फायदा होगा लेकिन उसे कंपनी का प्रॉफिट हर साल घटना है तो इसका मतलब यह है कि कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं है और आगे चलकर भी इसके प्रदर्शन खराब होने की वजह से इसके शहरों में गिरावट देखने को मिल सकती है तो इसके कारण आपका जो पैसा है वह होल्ड हो सकता है या फिर उसमें जो है भारत की बजाय आपको और डिक्रिमेंट भी देखने को मिल सकता है तो आपको उसे कंपनी का ग्रोथ रेशों देखना बहुत ही जरूरी है|

जरूर पढ़ें:- 2024 में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक

कंपनी के ऊपर कर्ज-

आपको यह देखना है कि उसे कंपनी के ऊपर कर्ज कितना है कहीं ऐसा तो नहीं कि वह कंपनी 10000 करोड़ की है और उसके ऊपर 20000 करोड़ का कर्ज है क्योंकि अगर ऐसी वह कंपनी है तो वहां पर रिक्शा अधिक होता है तो आपको ज्यादातर ऐसी कंपनियों मे पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए जिसका कर्ज है वह ना के बराबर हो या फिर बहुत ही काम हो तो आपको कर्ज कंपनी का देखना बहुत ही जरूरी होता है

ROE (RETURN TO EQUITY)-

ROE को आप उसे सेक्टर की दूसरी कंपनियों से कंपेयर करके देख सकते हैं अगर मैं आपको आसान भाषा में बताऊं तो किसी कंपनी का आरोही 15 से अधिक है तो वह अच्छा समझा जाता है इसे मार्केट के ज्ञाता अच्छा समझते हैं|

Free Cash Flow-

आपको कंपनी का फ्री कैश फ्लो देखना होता है यानी कि उसे कंपनी के पास एक्स्ट्रा पैसा इतना है जिसका वह उपयोग कर सकती है खुद को गो करने के लिए डिविडेंड देने के लिए और अन्य बहुत सारे काम के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है तो इसके लिए कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो होना जरूरी है तो कंपनी जो कि आप सेलेक्ट कर रहे हैं उसके पास फ्री कैश फ्लो होना आपके लिए एक पॉजिटिव प्वाइंट हो सकता है|

प्रमोटर होल्डिंग्स-

इसके बाद आपको उसे कंपनी में प्रमोटर इसकी होल्डिंग देखनी होती है प्रमोटर वह होते हैं जिन्होंने इस कंपनी को बनाया है तो मेरे अनुसार आपको ऐसी कंपनी देखनी चाहिए जिसकी प्रमोटर होल्डिंग 45% से अधिक होनी चाहिए वह एक फंडामेंटल एनालिसिस के लिए बहुत ही अच्छी कंपनी मानी जा सकती है

Earning per share (EPS)-

आप उसे कंपनी का एप्स भी देख सकते हैं या नहीं की शेर पर मुनाफा जितना ज्यादा एप्स होगा उतना ही अच्छा माना जाता है इसके अलावा बहुत सारी ऐसी डिटेल है जो आपको चेक कर सकते हैं परंतु जब आप इतनी ही डिटेल देख लेंगे तो एक अच्छा स्टॉक सेलेक्ट कर लेंगे

समाचार(News)-

अगर आप अच्छे फंडामेंटल वाला स्टॉक भी सेलेक्ट कर लेते हैं और उसे स्टॉक से रिलेटेड कोई खराब खबर समाचार आता है तो उसे स्टॉक का प्राइस गिर सकता है अगर आप कोई खराब फंडामेंटल स्टॉक भी सेट कर लेते हैं और उसे संबंधित कोई अच्छी खबर आ जाती है तो उसका प्राइस बढ़ सकता है तो समाचार हर स्टॉक के लिए एक बहुत ही बड़ी अपडेट होती है जो कि उसके शहर को ऊपर या नीचे ले जाने में उसकी मदद करती है|

इसी तरह की शेयर मार्केट की जानकारी और नए-नए फंडामेंटल स्ट्रांग स्टॉक को चुनने के लिए लगातार Sharemarkethindi.com हमारी साइट पर Visit करें|

आपको कंपनी के बिजनेस के बारे में पता होना चाहिए साथ ही साथ आपको कंपनी की मार्केट केपीटलाइजेशन के बारे में भी पता होना चाहिए कंपनी के प्रॉफिट ग्रोथ पता करें कंपनी के ऊपर कर्जा कम होना चाहिए कंपनी का आर ओ ए 15 से अधिक होना चाहिए कंपनी का आर ओ सी ए बी से अधिक होना चाहिए कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो होना चाहिए कंपनी में 45% से अधिक प्रमोटर होल्डिंग होनी चाहिए कंपनी का पी रेशों कम होना चाहिए कंपनी का एप्स अधिक होना चाहिए आपको कंपनी के ताजा समाचार के बारे में पता होना चाहिए और साथ ही साथ यह कंपनी किसके प्रोडक्ट को बनती है इस सभी की जानकारी भी आपको होना चाहिए

Leave a Comment