3 साल के निचले स्तर पर आया स्टॉक मोतीवाल ओसवाल ने कहा खरीद लो

नवंबर 2023 के बाद में मार्केट में यह माना जा रहा था कि इसमें एक बहुत बड़ा अपवर्ड मोमेंटम आ गया है और यह और बोर्ड जॉन पर चल रहा है इसी तरीके के कुछ ऐड थे जिन्होंने अपने 52 वीक हाई को ब्रेक करते हुए एक नया 52 वीक हाई बनाया था और साथ ही साथ कुछ शेरों ने इसमें एक बड़े मोमेंटम दिखाया था

इस आर्टिकल में हम एक ऐसे शेर की बात करने वाले हैं जिसने इसे बड़ी अपवर्ड रैली को पूरा करके अभी यह अपने 3 साल के निचले स्तर पर आ गया है यहां से कुछ ब्रोकर हैं जिनके द्वारा यह रिकमेंडेशन दी जा रही है कि इस स्टॉक को खरीद लेना चाहिए हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं वह स्टॉक Havells india Ltd है|

Havells India Ltd ने अपने एक बड़े अपवर्ड मोमेंटम के बाद में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में इसमें एक बड़ी ग्राउंड देखने को मिली है यह गिरावट लगभग 15% के आसपास पहुंच गई है जिसके कारण ब्रोकरेज द्वारा बोला जा रहा है कि इस शेर को यहां पर खरीद लेना चाहिए क्योंकि यहां पर एक पॉजिटिव मोमेंटम देखने को मिल सकता है

11 जनवरी 2024 को इसके अंदर एक बड़ा अवार्ड मोमेंटम के साथ इसने अपने 52 वीक हाई 1472 को टच किया उसके बाद में यह शेर वहां से वापस होकर ₹1282 रुपए पर आ गया है जो की एक इसका मजबूत सपोर्ट नजर आता है यह स्टॉक 3 साल पहले भी इसी लेवल पर था और अब इसमें एक पॉजिटिव मोमेंटम की उम्मीद लगाई जा सकती है

पिछले 10 ट्रेडिंग सेशन में 15% गिरने के बाद ही है शेर अभी 1291 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और जो इसका सपोर्ट लेवल है वह 1282 रुपए ब्रोकरेज के द्वारा मांगना जा रहा है

10 ट्रेडिंग सेशन में यह शेर गिरने के बाद अभी एक अपवर्ड मोमेंटम के साथ रेडी नजर आ रहा है और साथ ही साथ हम आपको बता दें कि हैवेल्स एक अच्छी कंपनी होने के साथ-साथ इसके फंडामेंटल्स भी कुछ अच्छे नजर आ रहे हैं जिसके कारण इस कंपनी के 1282 के सपोर्ट के साथ एक अपलोड मोमेंटम की उम्मीद लगाई जा सकती है

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकर द्वारा यह बताया गया है कि इस शहर में एक ऐप पर मोमेंटम देखने को मिलेगा और उन्होंने इसका एक नेक्स्ट टारगेट भी बताया है जो 1510 रुपए का है मोतीवाल ओसवाल का मानना है कि यह शहर 1510 रुपए के प्राइस को टच करेगा

Disclaimer:-

इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां डेटाबेस पर है इस जानकारी से होने वाले लाभ व हानि के लिए हम किसी प्रकार जिम्मेदार नहीं है इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने लीगल एडवाइजर से एडवाइस जरूर ले और साथ ही साथ फंडामेंटल एनालिसिस भी जरूर करें ताकि आप इसके फंडामेंटल को अच्छी तरह समझ सके और इन्वेस्टमेंट करने में सतर्क रह सके

Leave a Comment