Harsha Engineers IPO: यह आईपीओ हो रहा और सब्सक्राइब

Harsha Engineers IPO: जैसा कि आजकल शेयर बाजार में लगातार आईपीओ की झड़ी लगी हुई है और काफी कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च करने में लगी हुई है इसी होड़ में 2022 का सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला आईपीओ का नाम हर्षा इंजीनियर ने अपने नाम कर लिया है और यह 10 गुना से भी ज्यादा और सब्सक्राइब हुआ है लोग इसमें सबसे ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

यह कंपनी ऑटो मार्केट से रिलेटेड कार्य करती है जैसे कि आवेदन एयरोस्पेस एविएशन रेलवे आटोमोटिव तथा रिन्यूएबल एनर्जी और एग्रीकल्चर से रिलेटेड बनाती है। कंपनी का बिजनेस ज्यादातर बाहर के बाजार में है आने की वजह से कंपनी अच्छा खासा प्रॉफिट कमा रही है और बाहरी बाजार में मंदी होने की वजह से कंपनी के ग्रोथ रेट पर असर पड़ सकता है।

कंपनी का आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹330 से ₹230 पर आकर टिक गया है और एक्सपर्ट का मानना है कि यह आईपीओ अपने निवेशकों को 70 फ़ीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। आईपीओ में हिस्सेदारी लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है और यह आईपीओ लगभग ₹530 के आसपास लिस्ट होने का अनुमान माना जा रहा है अगर ऐसा होता है तो इसके निवेशकों को 70 फ़ीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न प्राप्त होगा और कंपनी अच्छा खासा परफॉर्मेंस दिखाने पर बाद में भी इनमें से अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।

निवेशक क्यों दिखा रहे हैं इंटरेस्ट

ब्रोकरेज हाउसेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस कंपनी ने सन 2020 से 22 में काफी अच्छा रिवेन्यू ग्रोथ दिखाया है जिसमें कंपनी का CAGR revenue 22.1%, Ebita Growth 40.2% तथा Pat Growth 104.9% रही है। कंपनी का कहना है कि इसका रिवेन्यू सेट प्रतिशत से ज्यादा विदेशी बाजार से आता है। पिछले कुछ समय में कंपनी ने अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है।

कम से कम कंपनी का एक लोड 45 शेयर का है जिसकी कीमत ₹14850 है तथा अधिक से अधिक 13 लोड खरीदे जा सकते हैं जिसकी कीमत 1 93050 रुपए हैं। अगर कोई व्यक्ति इसका एक लोड खरीदना चाहता है तो उसे कम से कम ₹14850 का निवेश करना अनिवार्य होगा और उसके बाद वह इसे अप्लाई कर सकता है।

आईपीओ में निवेश करने के लिए आपको अपने ब्रोकर के पास खाता खुलवाना होगा जिसके बाद आप अपने ब्रोकर के द्वारा आईपीओ के लिए एप्लीकेशन लगा सकते हैं अगर आईपीओ में आपकी इस धारी कंफर्म होती है तो दिए गए प्राइस पर आपको कंपनी के शेयर इश्यू हो जाएंगे और आपके खाते से इतना पैसा कट जाएगा।

गुलशेर में से 50% हिस्सा फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए रिजर्व रखा है वहीं अगर बात करें रिटेल इन्वेस्टर की तो 35% की हिस्सेदारी आम आदमी के लिए रिजर्व की गई है लेकिन बचे हुए 15% की हिस्सेदारी बड़े निवेशकों के लिए जारी की गई है। फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन वाला हिस्सा 1.70 गुना भरा तथा रिटेल इन्वेस्टर वाला हिस्सा 9.14 गुना बड़ा है और वही बात करें बड़े इन्वेस्टर की तो यह हिस्सा 25 गुना बढ़ गया है जिसकी वजह से यह शेयर काफी ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है और अपने निवेशकों को रिटर्न भी अच्छे देने में कामयाब हो सकता है।

हर्षा इंजिनियर्स ने 755 करोड रुपए इकट्ठा करने का फैसला किया है जिसके लिए वह आईपीएल लेकर आ रही है जिसके लिए कंपनी ने प्राइस बैंड ₹314 से लेकर ₹330 तय किया है लेकिन वही निवेशकों ने और सब्सक्राइब करके इसके प्राइस को ₹230 तक ले कर आ गए हैं।

यह कंपनी अलग-अलग बिजनेस में हिस्सेदारी ले रही है जिसकी वजह से इसके काफी ज्यादा इनकम सोर्सेस अवेलेबल है और कंपनी अच्छा खासा प्रॉफिट दिखाने में कामयाब रही है अब निवेशकों की नजर इस कंपनी पर टिकी हुई है और सिस्क्रिप्शन में इतनी तेजी देखने को मिली है।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है इसलिए अपनी खुद से रिचार्ज करें तथा अपने एडवाइजर से जरूर संपर्क करें इस लेख में हमारा कोई खरीदने या बेचने का सुझाव नहीं है.

Leave a Comment