आईपीओ आने के पहले ही दिन चढ़ा 47% भाव

सोमवार 26 नंबर 2022 को हर्षा इजीनियर के आईपीओ की लिस्टिंग हुई और लिस्टिंग के पहले ही दिन या शेयर 80% तक चल कर 47% पर बंद हुआ देखते ही देखते शेयर में काफी तेजी से उछाल आया और यह शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 47% बढ़कर बंद हुआ लेकिन वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में काफी ज्यादा मंदी का माहौल बना हुआ था क्योंकि विदेशी निवेशक बाजार से पैसा लगातार निकाल रहे हैं.

ऐसे में इस आईपीओ ने आपसे ही शेयर बाजार में धमाल मचा दिया है और एक ही दिन में इतना बढ़कर बंद हुआ है कि यह आईपीओ आने वाले समय में और भी तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है क्योंकि इस आईपीओ के आने के पहले ही निवेशकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स इस में देखने को मिला जिसकी वजह से निवेशकों का फेवरेट आईपीओ की सूची में भी यह आया है.

हर्षा इंजीनियर के आईपीओ के लिए निवेशकों का और सब्सक्रिप्शन आया था लेकिन उसी के साथ इस आईपीओ ने बाजार में लिस्ट होते ही धमाल मचा दिया और इसने सबसे ज्यादा डे आई 527 रुपए का बनाया है. लेकिन शेयर का प्राइस 485.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ है। 2% से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार में देखी गई लेकिन इस गिरावट के माहौल में इस आईपीएल ने लगभग 60% से ज्यादा की तेजी दिखाई और 45% की तेजी के साथ यह बंद हुआ है और अपने निवेशकों को इस शेयर ने 196 अंक की बढ़त के साथ रिटर्न दिया है यह आईपीओ निवेशकों को काफी पसंदीदा आईपीओ रहा है।

जानिए निवेशकों का हाल

Harsha इंजीनियर के आईपीओ को काफी अच्छा और तगड़ा रिस्पांस निवेशकों द्वारा दिया गया है निवेशकों ने इस शेयर काफी ज्यादा और सब्सक्राइब किया और जिनको यह शेयर इशू हुआ है वह बहुत ही तगड़ा रिटर्न इससे कमा चुके हैं तथा आगे भी कमा सकते हैं। इंट्राडे के मुताबिक इस शेयर में इसके निवेशकों को ₹197 का लाभ प्राप्त हो रहा है।

आईपीओ एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें की कोई भी कंपनी अपना शेयर पहली बार पब्लिक के लिए लेकर आती है और वह अपने शेयर को पब्लिक से पैसे लेकर यीशु करती है जिसके बाद कंपनी के शेयर एक्सचेंज पर ट्रेड करने के लिए रखे जाते हैं। इस साल के शुरुआत में 2 से 3 महीने कोई भी आईपीओ नहीं आया और उस समय बाजार में मंदी का माहौल चलने की वजह से कंपनियां अच्छा मौका तलाशने का प्रयास कर रही थी और अब पिछले 1 महीने से लगातार आईपीओ आ रहे हैं।

हर्षा इंजीनियर के आईपीओ मैं जिन लोगों ने अपना पैसा निवेश करने का सोचा तथा आईपीओ के लिए अप्लाई किया है और जिनको की इसका शेयर इश्यू हुआ है वह निवेशक काफी खुश बने होंगे आज क्योंकि शेरनी निवेशकों को काफी ज्यादा प्रॉफिट एक ही दिन में दिया है इस साल में पहली बार किसी आईपीएल में इतना ज्यादा फायदा उसके निवेशकों को हुआ है।

आईपीओ में निवेश करने के लिए आप किसी भी ब्रोकर के पास अपना खाता खुलवा कर आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा आईपीओ के इशू होने के बाद आपको उस कंपनी के शेयर मिल जाएंगे और आप के खाते से शेयर का पैसा कट जाएगा। लेकिन वही कुछ आईपीओ में लोगों को फायदा होता है तथा कुछ आईपी में लोगों को नुकसान भी हो जाता है।

हर्षा इंजीनियर के आईपीओ पर लोगों की नजर टिकी हुई थी और लोगों का पसंदीदा शेयर भी माना जा रहा है और आने वाले समय में यह शेयर काफी अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है इसलिए निवेशकों की नजर लगातार इस शेयर पर बनी हुई है और इससे वह रिटर्न कमाने का मौका छोड़ने का नहीं सोचेंगे।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है इसलिए कभी भी शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने खुद से रिसर्च करना अति आवश्यक होता है और अपने नजदीक शेयर एडवाइजर से जरूर संपर्क करना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार में आपको काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है इस लेख में हमने कोई खरीदने या बेचने का सुझाव नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें:- इस भारतीय निवेशक ने सिर्फ 5 साल में कमाए 1,28,800 करोड़ रुपए

Leave a Comment