जल्द हीआ रहा है Concord Biotech IPO,RARE Enterprises की कंपनी

Concord Biotech IPO: फार्मा के क्षेत्र में काम करने वाली यह कंपनी अपना आईपी लेकर आ रही है इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला तथा रेखा झुनझुनवाला द्वारा स्थापित की गई रेयर इंटरप्राइजेज का भी निवेश शामिल है. हम पूरी तरह कह सकते हैं कि राकेश झुनझुनवाला की कंपनी आईपीओ लेकर आ रही है क्योंकि यह शेर पूरी तरह से ऑफर और सेल होंगे यानी कि मौजूदा शेयर धारक अपनी होल्डिंग को कम करेंगे और उसे शेयर बाजार में उतारेंगे.

Rare Enterprises राकेश झुनझुनवाला तथा रेखा झुनझुनवाला ने स्थापित किया है और यह कंपनी शेयर बाजार के इक्विटी मार्केट में निवेश करती है तथा यह अपना पोर्टफोलियो मैनेज करती है और अलग-अलग जगह पर निवेश करती है इसी कंपनी ने Concord बायोटेक में भी अपना निवेश शामिल कर रखा है.

कंपनी ने अपना DRHP (Draft Red Herring Prospectus) कब सेबी के पास जमा करवा दिया है और यह जल्दी ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है इस कंपनी में सभी शेयर ऑफ बर्थ और सेल के होंगे कंपनी कोई भी नया शेयर इश्यू नहीं करेगी.

Concord Biotech ipo

जानिए कुछ आईपीओ की डिटेल

इस कंपनी में मुख्यतः रेयर एंटरप्राइजेज तथा क्वॉड्रिया कैपिटल ने अपना निवेश शामिल कर रखा है तथा अब यह कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है और इस आईपीओ में पूर्णता ऑफर फॉर सेल शेयर इश्यू किए जाएंगे जो कि मौजूदा शेर निवेशक अपने शेयर होल्डिंग बेचकर या उसे कम करके लेकिन कंपनी अभी कोई नया शेयर जारी नहीं करेगी.

पिछले कुछ समय से शेयर बाजार में काफी मंदी का माहौल चल रहा था ऐसे में कंपनियां अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी हुई थी लेकिन उसको लांच करने के लिए अच्छा मौका नहीं मिल रहा था ऐसे ही मंदी के समय में भारत की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने अपना आईपीओ जारी किया था जिसमें कि उसके निवेशकों को काफी ज्यादा नुकसान देखने को प्राप्त हुआ था लेकिन वहीं बाजार में मंदी के कारण पिछले 2 से 3 महीने में कोई आईपीओ नहीं आया है और अभी बाजार में थोड़ी सी तेजी दिखाई देने लगी है और कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रहे हैं अभी हाल ही में Syrma SGS का आईपीओ बाजार में आ रहा है और अन्य कंपनियां भी अपना आईपीओ जारी करने के लिए सेबी से अनुमति प्राप्त कर रही है।

Concord Biotech मे हेलीक्स इन्वेस्टमेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड अपने 20925652 शेयर बेच रही है और कंपनी कुछ शेयरों को अपने एलिजिबल वर्करों के लिए आरक्षित करेगी तथा बाकी के शेयर पब्लिक के लिए यीशु किए जाएंगे। यह कंपनी के शेयर एनएससी तथा बीएससी में लिस्ट किए जाएंगे और ट्रेड किए जाएंगे। शेर जारी करवाने के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर में कोटक महिंद्रा कैपिटल सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया तथा जेफरीज इंडिया शामिल है।

कैसा है कंपनी का बिजनेस

यह कंपनी मुख्यतः एपीआई बनाने के लिए फेमस है और गुजरात में इसकी तीन मैन्युफैक्चरिंग इकाइयां स्थापित कर रखे हैं। इस कंपनी का पूरा फोकस इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाइयां जैसे कि ऑंकोलॉजी, एंटीबैक्टीरियल तथा एंटी फंगल पर फोकस कर रखा है।

कंपनी के कुल 56 ब्रांड के साथ 65 प्रोडक्ट शामिल है और यह कंपनी इन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है वहीं अगर कंपनी की बात करें 2021-22 के रिवेन्यू के बारे में तो यह 617 करोड़ों रुपए से बढ़कर 713 करोड रुपए हो गया और अगर बात करी जाए इसके प्रॉफिट की तो इसका प्रॉफिट 235 करोड रुपए से घटकर 175 करोड रुपए रह गया लेकिन आने वाले समय में यह कंपनी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि कंपनी के प्रोडक्ट की डिमांड भी ठीक-ठाक है। तथा कंपनी में राकेश झुनझुनवाला जैसे निवेशक शामिल है तो जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है इसलिए इसमें निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से जरूर संपर्क करें तथा अपने खुद की रिसर्च जरूर करें उसके बाद ही इस में निवेश करें.

Leave a Comment