मार्च तिमाही में इस बैंक ने दिया दोगुना से भी ज्यादा का रिटर्न जानिए बैंक के बारे में

Bank of Baroda: बैंक का प्रॉफिट वर्ष 2022 23 की मार्च तिमाही में 4775.33 करोड़ रुपए रहा जो क पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 1778.77% रह गया था लेकिन अभी बैंक ने अच्छा खासा लोन की रिकवरी प्राप्त की है जिसकी वजह से बैंक का लोन रिकवरी रेट भी बढ़ा है और प्रॉफिट में भी काफी इजाफा देखने को प्राप्त हुआ है।

इस तिमाही में बैंक का कर्ज पहले के मुकाबले लगभग आधा रह गया है इसका अर्थ यह माना जा रहा है कि बैंक का लोन रिकवरी रेट बड़ा है और आने वाले समय में अगर यह और कम होता है तो बैंक लगातार प्रॉफिट में बढ़ता जाएगा और बैंक का कारोबार बढ़ने के साथ-साथ शेयर बाजार में कीमत भी और बढ़ती हुई देखने को प्राप्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें :- पिछले 1 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 358% का रिटर्न, जानिए शेयर के बारे में

बैंक का फसा हुआ कर्ज 3736 करोड रुपए से 1420 करोड रुपए रह गया है जिसकी वजह से बैंक काफी अच्छे प्रॉफिट में चल रहा है और इस तिमाही के नतीजे काफी जोरदार साबित हुए हैं। जैसा कि किसी भी बैंक की कमाई लोन के माध्यम से होती है और अगर लोन का पैसा ही बाजार में फस जाए तो वह बैंक संकट में आ सकता है इसलिए लोन की रिकवरी होना अति अनिवार्य होता है किसी भी बैंक के लिए। बैंकिंग के क्षेत्र में लोन के द्वारा इनकम की जाती है और अगर यह पैसा फंस जाता है या जिसकी रिकवरी करना काफी मुश्किल हो जाता है तो वह बैंक काफी मुश्किल में फंस जाता है लेकिन वही अगर किसी बैंक में पैसा लगातार रिकवर होता रहता है तो वह बैंक काफी अच्छा profit के साथ-साथ रिकवरी रेट भी प्राप्त करता है।

जानिए बैंक ऑफ बड़ौदा के बारे में

बैंक ऑफ बड़ौदा सबसे पहले जुलाई 1908 में अस्तित्व में आया था और जिसके बाद लगातार कार्यरत है जिसकी वजह से आज बैंक काफी अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर पा रहा है। और अभी यह बैंक लगभग अपने 52 वीक हाई के आसपास ट्रेड कर रहा है पिछले 1 साल में बैंक ने अच्छा खासा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और प्रॉफिट के हिसाब से यह लगातार आने वाले समय में अपने निवेशकों को मालामाल कर सकता है।

इस बैंक के शेयर ने पिछले 1 वर्ष में 89.90 रुपए का लो लगाया है और 197.20 रुपए का हाई बनाया है और अभी यह share 185.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और आने वाले समय में यह अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है इसलिए आप इसके 52 वीक हाई प्राइस का ब्रेकआउट भी ट्रेड कर सकते हैं।

यह बैंक large-cap कैटेगरी में आता है और इसका मार्केट कैप है 96109.77 करोड़ रुपए और कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू ₹2 है। इसी के साथ बैंक का pe ratio 6.45 तथा इस इंडस्ट्री का pe ratio 9.66 है। कंपनी ने बाजार में कुल 517.14 करोड शेयर है।

बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज आय पिछले साल मार्च क्वार्टर में 18174 करोड रुपए थी लेकिन अब यह बढ़कर इस मार्च क्वार्टर में 25857 करोड रुपए पहुंच चुकी है। बैंक की इनकम के साथ-साथ बैंक का रिकवरी रेट या हम कह सकते हैं लोन रिकवरी रेट भी काफी सुधरा है जिसकी वजह से बैंक का टोटल प्रॉफिट अच्छा खासा बढ़ोतरी में देखने को मिला है।

हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें

Disclaimer: इस लेख के द्वारा हमने जानकारी देने का प्रयास किया है इसमें किसी शेर को खरीदने या बेचने का सुझाव नहीं है कृपया कोई शेयर खरीदने से पहले अपने खुद से रिसर्च करें इसके बाद ही किसी शेयर में निवेश करें क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है इससे आपको नुकसान भी हो सकता है।

Leave a Comment