वेदांता ग्रुप की यह कंपनी दे रही है 1000 50% का रिटर्न, जानिए क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट

Hindustan Zinc: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने अपने निवेशकों को काफी अच्छा डिविडेंड देने की घोषणा की है। इस बात का जिक्र करते हुए कंपनी ने बताया है कि वह लगभग ₹22 प्रति शेयर का डिविडेंड अपने निवेश को को देने जा रही है तथा स्टूडेंट की कुल राशि ₹8800 करोड रुपए बन जाएगी।

अगर बात की जाए हिंदुस्तान जिंक शेयर की फेस वैल्यू के बारे में तो यह शेयर लगभग ₹2 की फेस वैल्यू के साथ ट्रेड कर रहा है और बात की जाए डिविडेंड की तो डिविडेंड लगभग ₹21 प्रति शेयर कंपनी दे रही है इसका अर्थ सीधा सा यह हुआ कि कंपनी लगभग 1050% का डिविडेंड दे रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने मीटिंग के बाद यह अनाउंसमेंट किए तथा इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग 13 जुलाई 2022 को की गई और फैसले को मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

किन किन शेयरधारकों को कंपनी डिविडेंड प्रदान करेगी

कंपनी ने 21 जुलाई 2022 को डिविडेंड देने की तारीख घोषित की है और वही बात करें जो शेयर धारक इस कंपनी के शेयर 1 दिन पहले खरीद लेगा उनको भी यह कंपनी डिविडेंड प्रदान करेगी कंपनी की इस अनाउंसमेंट होने के बाद इसके शेयर में 2% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई तथा लोगों ने पैसा डालना शुरू कर दिया लेकिन वही बात करें इस शहर के पिछले साल के रिटर्न के बारे में तो इसने लगभग 15% की गिरावट के साथ बाजार में ट्रेड किया है।

Dividend यानी लाभांश देने की अनाउंसमेंट होने के बाद कंपनी में 14 जुलाई 2022 को इक्विटी शेयर प्राइस लगभग 5% की तेजी देखने को प्राप्त हुई और इतनी तेजी होने के बाद यह शेयर ₹284 के आसपास ट्रेड कर रहा था। लाभांश की खबर आने के साथ ही शेर ने तेजी दिखाई है।

कुछ जानकारी कंपनी के बारे में

अगर बात की जाए कंपनी के पिछले 52 हफ्ते के हाई प्राइस की तो यह प्राइस लगभग 408.60 रुपए रहा है और 52 हफ्ते का कम से कम प्राइस 242.05 रुपए रहा है। डिविडेंड देने में कंपनी काफी अच्छी मानी जाती है इसलिए इस कंपनी का डिविडेंड यील्ड 6.63% है वहीं दूसरी तरफ बात की जाए कंपनी के PE Ratio के बारे में तो 11.92% रहा है दूसरी तरफ बात की जाए PB Ratio की तो यह 3.55 रहा है।

कंपनी का शेयर प्राइस पिछले 1 साल में अपने 20 एमएम के आसपस ही कार्य कर रहा है यार प्राइस तभी 20 में के नीचे या कभी ऊपर होता रहता है लेकिन इसमें कोई अच्छी तेजी आती गिरावट नहीं देखने को मिली है लेकिन पिछले दो-तीन महीने से यह है प्राइस 20ma के नीचे ही कार्य कर रहा है। डिविडेंड की अनाउंसमेंट होने के बाद इसमें कुछ तेजी देखने को मिली है अब देखना यह होगा कि यह प्राइस अपने मूविंग एवरेज को क्रॉस कर पाएगा या नहीं।

अगर ब्रोकरेज हाउस की बात की जाए तो उन्होंने अभी इसके लिए सेल सिगनल ही दिया है उन्होंने बताया है कि इस देर में अभी और गिरावट देखी जा सकती है इसलिए कोई भी निवेशक इसमें अपना निवेश करने से पहले पूरी रिसर्च जरूर करें।

कंपनी के बारे में टेक्निकल क्या बोल रहे हैं

20 EMA की वैल्यू ₹276 है और दूसरी तरफ बात की जाए रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स के बारे में तो यह 76.15 तथा MACD Indicator 5.63 अपनी गली बता रहा है। अगर यह शेयर अपने मूविंग एवरेज जो कि 20 दिन कालिया जाता है उसे नीचे से ऊपर क्लोज कर जाता है तो इसमें तेजी देखने को प्राप्त हो सकती है।

Disclaimer: शेयर में निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर या अपनी खुद की रिसर्च जरूर करें क्योंकि शेयर बाजार में निवेश करना बड़ा ही जोखिम भरा होता है इसमें आपका पैसा जा भी सकता है इसलिए आपको कोई भी निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

Leave a Comment