State Bank Of India: हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा मार्च तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जिसने कि काफी अच्छा मुनाफा दिखाया है यह मुनाफा लगभग 83% है और बैंक ने कुल 16695 करोड़ का मुनाफा इस तिमाही में कमाया है जिसकी मुख्य वजह बैंक द्वारा जारी किए गए नए लोन और पुराने लोन की रिकवरी भी मानी गई है।
भारत के सबसे बड़े ऋण दाता बैंक द्वारा यह मुनाफा शुद्ध ब्याज आय के द्वारा कमाया गया है और भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद एसबीआई का मुनाफा सबसे ज्यादा है जिसने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखने के साथ-साथ लोन क्षेत्र में अच्छा काम किया और अच्छा ब्याज कमा कर आज इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैसा कमाया है।
हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें
एसबीआई बैंक हमारे भारतीय बैंकिंग प्रणाली में सबसे आगे है और यह छोटे-छोटे गांवों तक फैला हुआ है जिसकी वजह से बैंक का पकड़ भी काफी अच्छा है और भारतीय बैंकों में सबसे बड़ा बैंक माना जाता है। यह बैंक भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी अच्छा कार्य कर रहा है लेकिन अभी गांव गांव तक पहुंच चुका है जिसकी वजह से बैंक अपने ग्राहकों से ज्यादा से ज्यादा संपर्क में आ रहा है और अपने कार्यभार को आगे बढ़ाने में काफी सक्षम रहा है।
एसबीआई ने कुल 16695 करोड का प्रॉफिट 2023 की मार्च तिमाही में कमाया है अगर इसका कंपेयर 2022 की मार्च तिमाही से किया जाए तो यह लगभग 83.1% ज्यादा आपका गया है और इस बैंक की 2023 की तीसरी तिमाही का प्रॉफिट 14205 करोड रुपए रह गया था लेकिन अभी चौथी तिमाही में इसे पार करते हुए बैंक ने काफी अच्छा रिकॉर्ड बनाया है जो कि आज तक का सबसे ज्यादा मुनाफा है।
अगर पिछले पूरे वर्ष का रिकॉर्ड देखा जाए तो बैंक में सन 2023 में कुल 50232 करोड रुपए कमाई जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज से कम रहकर दूसरे नंबर पर रहा है और अगर बात की जाए सन 2022 की तो यह मुनाफा 31676 करोड रुपए था जिसकी तुलना में अब यह काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
यह भी पढ़ें:- सेबी संदिग्ध ट्रेडिंग के लिए लाए नया नियम जानिए क्या है।
एसबीआई ने लिया डिविडेंड देने का फैसला
State Bank of India के द्वारा तीसरी तिमाही का नतीजा जारी करने के बाद डिविडेंड देने का भी फैसला लिया है बैंक द्वारा यह डिविडेंड ₹11.30 प्रति शेयर दिया जाएगा जोकि कुल 1130 प्रतिशत इसके अंकित मूल्य का है। लेकिन रिजल्ट के दिन बैंक लगभग 2.11% नीचे गिर गया है जिससे कि निवेशक काफी दुखी देखने को नजर आ रहे हैं।
बैंक ने पिछले 1 वर्ष में 629.65 का हाई बनाया है और 423 दशमलव 8 का लो प्राइस बनाया है लेकिन अभी इसका स्पोर्ट प्राइस है 574.15। अगर बात करें इस बैंक के मार्केट का पटेल के बारे में तो इसका मार्केट कैपिटल है 512406.58 करोड रुपए जो कि काफी अच्छा है। यह बैंक लार्जकैप की कैटेगरी में आता है और बड़े बैंकों में इसकी गिनती की जाती है जैसा कि इसका profit Reliance Industry के बाद दूसरे नंबर पर आता है।
एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा द्वारा एक विशेष इंटर में बताया गया कि बैंक बाजार में ऋण वितरित करने में सक्षम रहा और इसके लिए वह आने वाले समय में काफी अग्रसर तरीके से कार्य करेगा जिससे कि बैंक को और भी ज्यादा लाभ अर्जित होने की क्षमता उत्पन्न होगी। अगर बात की जाए वित्त वर्ष 2023 के बारे में तो इसमें कुल जमा राशि 9.19 एचडी बढ़कर 44.23 करोड़ों रुपए हो गई है। एसबीआई में कॉर्पोरेट लोन के लिए भी काफी अच्छा प्लानिंग किया हुआ है जो कि 3.5 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है और यह अगले साल 10 से 12% बढ़ने का अनुमान लिया गया है।
यह भी पढ़ें:- मार्च तिमाही में इस बैंक ने दिया दोगुना से ज्यादा का रिटर्न
कॉरपोरेट लोन के क्षेत्र में भी यह बैंक काफी अच्छा कार्य रहा है और अपने ग्राहकों को संतुष्ट करने में सक्षम हो चुका है बैंक को लगातार प्रॉफिट होने की वजह से लोन रिकवरी रेट काफी सही रहा है जिससे कि बैंक आने वाले समय में और बिजनेस करने में भी सक्षम रहेगा पैसे की आवाजाही बनी होने की वजह से बैंक अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा रहा है।
Disclaimer: यह लेख सिर्फ जानकारी हेतु दिया गया है इसमें किसी शेयर को खरीदने या बेचने का सुझाव नहीं दिया गया है कोई भी शेर खरीदने या बेचने से पहले अपने खुद से रिसर्च जरूर करें शेयर बाजार में निवेश करना काफी जोखिम भरा रहता है इससे आपका नुकसान भी हो सकता है।