मुकेश अंबानी ने इस बड़ी कंपनी का 51% हिस्सेदारी के साथ किया अधिग्रहण

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंजूमर ने लोटस चॉकलेट में अपनी 51% की हिस्सेदारी पूरी कर ली है और यह डील कुल ₹74 करोड़ रुपए में संपन्न हुई है। इस हिस्सेदारी के बाद रिलायंस ने अपना अधिग्रहण संपूर्ण कर लिया है।

रिलायंस कंपनी लगातार अपनी बादशाहत को कायम करती जा रही है ऐसे ही इस बड़ी डील के द्वारा उन्होंने लोटस चॉकलेट का अधिग्रहण करके एक नया कारनामा किया है और चॉकलेट के क्षेत्र में काफी अच्छा कार्य करने का मन बना लिया है।

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें

रिलायंस कंपनी ने दिसंबर 2022 में इस डील के बारे में अपने निवेशकों को बता दिया था जिसके बाद लोटस के शेयर लगातार 5 दिन तक अप्पर सर्किट में रहे थे और कंपनी अपने 52 हफ्ते के हाई प्राइस के आसपास ट्रेड करने लग गई थी।

इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 1 लाख रुपए के बनाए दो करोड़ रुपए जानिए स्टॉक के बारे में

51% की हिस्सेदारी खरीदी 70 करोड रुपए में

रिलायंस कंजूमर नहीं लोटस चॉकलेट की कुल 51% हिस्सेदारी को 74 करोड़ों रुपए में खरीद लिया है इस डील के संपूर्ण होने के बाद रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने अपने पोर्टफोलियो में एक कंपनी को और ऐड कर लिया है।

रिलायंस कंपनी ने लोटस चॉकलेट के non-cumulative रिडीमेबल प्रेफरेंस शेयर के लिए कुल ₹25 करोड़ का भुगतान किया है जिसके बाद कंपनी ने इसकी संपूर्ण हिस्सेदारी प्राप्त कर ली है। इस भुगतान के साथ कंपनी की यह डील 24 मई को संपूर्ण हो चुकी है जिसका कंपनी ने खुद खुलासा किया है।

इस दिन हुआ पहली बार डील का ऐलान

29 दिसंबर 2022 को रिलायंस कंजूमर ने लोटस चॉकलेट में 26% की हिस्सेदारी को लेकर सेबी के नियमों का पालन करते हुए घोषणा की थी जिसके बाद लोटस चॉकलेट के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली थी।

लोटस चॉकलेट कंपनी की शुरुआत किस सन 1988 में हुई थी जिसके बाद यह कंपनी लगातार चॉकलेट के क्षेत्र में कार्य कर रही है अभी इस कंपनी की कुल 51% हिस्सेदारी को रिलायंस कंजूमर ने अधिकृत कर लिया है।

लोटस चॉकलेट के प्रमोटर प्रकाशदीप आई तथा अनंत पाई पाई ने इस बिल पर साइन किया है जिसके बाद यह डील संपूर्ण हुई है और रिलायंस ने अपना हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है दिसंबर महीने में यह डील कुल ₹113 प्रति शेयर के भाव पर संपूर्ण की गई थी और इसी भाव पर इस दिल को पूरी किया गया है।

लोटस चॉकलेट कोका और चॉकलेट के प्रोडक्ट का बिजनेस करती है और इनकी सप्लाई करती है इस कंपनी का बिजनेस काफी अच्छे क्षेत्र में फैला हुआ है और रिलायंस कंजूमर ने अधिग्रहण करने के बाद अब इस कंपनी के और भी अच्छे दिन आने वाले हैं।

Electric scooter बनाने वाली यह कंपनी जल्दी ही लेकर आने वाली है आईपीओ

पिछले साल में लोटस चॉकलेट ने कुल 6 करोड का प्रॉफिट हासिल किया और कुल ₹87 करोड़ की सेल कंपनी ने संपूर्ण की

इस डील के अनुसार reliance कंजूमर ने कुल 6548935 शेयरों का अधिग्रहण किया है जो कि ₹113 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए हैं इनकी कुल कीमत ₹74 करोड़ थी।

अभी के समय में लोटस चॉकलेट का शेयर ₹152 पर ट्रेड कर रहा है लेकिन दिल की शुरुआत में यह कंपनी का शेयर ₹400 के आसपास पहुंच गया था लेकिन उसके बाद इस शेयर में तेजी से गिरावट आई और अभी यह डील संपूर्ण होने के बाद यह शेयर पंख लगा सकता है।

लोटस चॉकलेट स्मॉलकप की श्रेणी में आने वाली कंपनी है और इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 195.70 करोड रुपए है। पिछले कुछ समय से कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है आने वाले समय में यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकती है।

Leave a Comment