यह फार्मा कंपनी भी लेकर आ रही है 5500 रोड का आईपीओ

Mankind Pharma IPO: यह फार्मा कंपनी अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है और इस आईपीओ के द्वारा यह करीब 5500 करोड रुपए जुटाने की तैयारी में है लेकिन कंपनी यह पैसा ऑफर फॉर सेल के द्वारा जुटाने की सोच रही है और के कुछ मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी को कम करके ऑफर और सेल के द्वारा पब्लिक को देना चाहते हैं.

कोई भी कंपनी अपने कारोबार या बिजनेस को बढ़ाने के लिए पब्लिक से पैसा जुटाना चाहती है क्योंकि इस पैसे को कंपनी ने तो ब्याज देती है और ना ही उसने को चुकाना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ एक आम आदमी भी कंपनी का हिस्सेदार बन सकता है जिससे कि कंपनी को काफी फायदा होता है अगर वह कहीं बैंक या किसी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से पैसा उधार या कर्ज पर लेती है तो उसे वापिस चुकाना पड़ता है लेकिन पब्लिक का पैसा कंपनी को वापिस चुकाना नहीं होता और वह इसके बदले में पब्लिक को अपने शेयर दे देती है और इस प्रोसेस को आईपीओ के द्वारा पूरा किया जाता है.

आईपीओ को लांच करने के लिए कंपनी द्वारा डीआर एचपी डॉक्यूमेंट सेबी के पास जमा करवाना होता है जिसमें की कंपनी का सारा डाटा होता है और इसके बाद SEBI इन पेपर्स को अच्छे से देखने के बाद कंपनी को आईपीओ लाने का अप्रूवल प्रदान करती है.

आईपीओ के लिए मैनकाइंड फार्मा ने अपने कागज जमा करवा दिए हैं और वह जल्दी ही अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी हुई है जो भी इस आईपीओ में हिस्सेदारी लेना चाहते हैं वह अपने ब्लॉक कर के साथ तैयार रहें और आईपीओ के द्वारा अपनी हिस्सेदारी ले सकते हैं.

Mankind pharma ipo

जानिए कंपनी कितने शेयर जारी करेगी।

मैनकाइंड फार्मा कंपनी लगभग 5500 करोड रुपए इकट्ठा करना चाहती है और यह पैसा ऑफर फॉर सेल के द्वारा आईपीओ में लाया जाएगा जिसके लिए कंपनी 4,00,58,884 इक्विटी शेयर जारी करेगी और यह सारे शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से जारी किए जाएंगे।

जिसमें कि कुछ प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे जिनमें से 37,05,443 equity share रमेश जुनेजा द्वारा, 35,05,149 इक्विटी शेयर राजीव जुनेजा तथा इसी के साथ शीतल जुनेजा के द्वारा भी 28,04,119 इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। तथा इसके अलावा भी कुछ कंपनियां अपने शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेचने की सोच रहे हैं जो कि Link Investment Trust के 50000 शेयर, Cairnhill CGPE के 26,23,863 इक्विटी शेयर, Beige Limited के 99,64,711 इक्विटी शेयर तथा Cairnhill CIPEF के 1,74,05,559 इक्विटी शेयर की हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहे हैं।

Mankind Pharma के बारे में

फार्मा कंपनी के इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ आने वाला है सबसे पहला बड़ा आईपीओ ग्लैंड फार्मा के द्वारा लाया गया था और मैनकाइंड फार्मा काफी प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित कंपनी में से एक है इस कंपनी की विभिन्न प्रकार की दवाइयां बाजार में मौजूद है तथा इसके साथ ही यह कंपनी प्रेगनेंसी टेस्ट किट के साथ-सथ अलग-अलग तरह के कंडोम की बिक्री भी बाजार में करती है.

इस कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई तथा अभी इसकी कुल देश भर में 23 इकाइयां स्थापित की जा चुकी है जिनमें की कंपनी का प्रोडक्शन चलता है। दवाइयां बनाने की काफी अच्छी कंपनियों की सूची में इस कंपनी ने अपना नाम दर्ज किया हुआ है और बहुत सारी प्रसिद्ध ब्रांड बाजार में इस कंपनी के मौजूद है जिन्हें आम आदमी भी आसानी से पहचानता है यही कारण है कि यह कंपनी काफी अच्छा परफॉर्मेंस के साथ-सथ बाजार में अपनी जगह बना पाई। और अब कंपनी अपनी हिस्सेदारी पब्लिक करना चाहती है।

सन 2022 में यह कंपनी अपना आईपीओ लाना चाहती है जिसके लिए कंपनी ने DRHP(Dreaft Red Herring Prospectus) जमा करवा दिया है और सभी से जिसे मंजूरी मिलते ही यह अपना आईपीओ लाना चाहती है. जो लोग आईपीओ में निवेश करके बड़ा पैसा कमाते हैं वह इस कंपनी पर अपनी नजर टिकाए रखेंगे जिससे कि आने वाले समय में इसका आईपीओ आने की वजह से वह इसमें निवेश कर सकें और एक अच्छा पैसा बनाकर अपनी पूंजी को बना सकें.

इस वर्ष के शुरुआत में काफी मंदी का माहौल होने की वजह से कंपनियां अपना आईपीओ लाने से डर रही थी जिसकी वजह से कंपनियां आईपीओ लाने का अवसर तलाश नहीं थी लेकिन अभी कुछ समय से काफी सारे आईपीओ बाजार में लगातार आ रहे हैं और उम्मीद है आने वाले समय में भी आईपीओ ऐसे ही चलते रहेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार में काफी जोखिम भरा होता है किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आप अपनी रिसर्च खुद करें या अपने एडवाइजर से संपर्क करें.

Leave a Comment