Lemon Tree Share Price: कोरोना महामारी की वजह से होटल इंडस्ट्री काफी ज्यादा प्रभावित हुई थी और इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को प्राप्त हुआ है क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से टूरिस्ट का आना जाना लगभग ना के बराबर हो गया और अगर होता भी था तो वह बिल्कुल ही कम जिससे कि टूरिज्म के क्षेत्र में काफी ज्यादा गिरावट देखने को नजर आई थी।
टूरिज्म के साथ-साथ अगर बात की जाए एयरलाइन इंडस्ट्री के बारे में तो एयरलाइन इंडस्ट्री भी होटल और टूरिज्म के साथ जुड़ी हुई है जिस वजह से यह दोनों इंडस्ट्री ही काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन करुणा की वैक्सीनेशन होने के बाद अब यह इंडस्ट्री दोबारा से यूटन लेकर काफी अच्छा कार्य शुरू कर चुकी है और इसी क्षेत्र में जो शेयर पब्लिक के लिए जारी किए गए हैं उनमें भी तेजी देखने को मिल रही है।
Lemon tree hotel का क्या है प्राइस ट्रेंड
अगर बात की जाए इस होटल इंडस्ट्री के शेयर की तो यह शेयर लगभग 50% का मुनाफा अपने निवेशकों को पिछले 1 साल में देश का है और यह भी लगभग ₹64 प्रति शेयर के हिसाब से ट्रेड कर रहा है लेकिन अगर बात की जाए इस पर के 52 हफ्ते के हाई प्राइस की तो इसका हाई प्राइस ₹71 दर्ज किया गया है।
Motilal Oswal जो कि एक ब्रोकरेज फर्म है इन्हने इस होटल इंडस्ट्री के शेयर के बारे में खरीदने का सिग्नल दिया गया है क्योंकि पिछले 1 साल में भी यह शेयर अच्छा परफॉर्मेंस दिखा चुका है साथ ही साथ यह से आग चलकर और तेजी दिखाने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन अगर यह शेर अपने 52 वी के हाई प्राइस को तोड़ कर उससे ऊपर चला जाता है तो इसमें काफी तेजी आ सकती है और अपने निवेशकों को यह बहुत ही अच्छा रिटर्न दे सकता है जिसकी वजह से इस होटल के शेयर में ब्रोकरेज फर्म ने खरीदने की सिग्नल दिया गया है।
और आगे कितना मिल सकता है रिटर्न
यह शेर अभी और रिटर्न अपने निवेशकों को दे सकता है क्योंकि अब दोबारा से इस होटल के कमरों में काफी अच्छी बुकिंग शुरू हो गई है और टूरिज्म के क्षेत्र में भी काफी उछाल देखने को मिला है कोरोना महामारी के कमजोर होने के साथ-साथ टूरिज्म के लिए लोग बाहर निकल रहे हैं तथा घूमने के लिए अलग-अलग स्थानों पर जा रहे हैं जिसकी वजह से होटल इंडस्ट्री में भी अच्छी खासी कमाई शुरू हो चुकी है।
अगर बात करें लेमन ट्री होटल के बारे में तो यह होटल अपनी अच्छी सर्विस के लिए जाना जाता है और कोरोना महामारी आने से पहले इस होटल के 86% कमरे हमेशा बुकिंग में रहते थे और दोबारा से अब वही हाल होने लग गया है और कंपनी इस अच्छी परफॉर्मेंस की वजह से अपने प्रॉफिट लगातार बना रही है जिससे आगे चलकर लगभग यह कंपनी 40% का और रिटर्न दे सकती है लेकिन 52-week जून को ब्रेक कर देती है तो यह शेर और भी तेजी से आगे जा सकता है।
जाने कंपनी के टेक्निकल के बारे में
अगर बात की जाए होटल के 20 EMA के बारे में तो इसका प्राइस 64.70 चल रहा है तथा इसका रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स अभी 43.33 बना हुआ है जो कि 50 को पार करने के बाद और तेजी दिखाने के संकेत देता है अभी अगर बात की जाए 52b के हाई प्राइस की तो यह 71.45 रुपए देखा गया है और इसका 52 हफ्ते का लो प्राइस 36.00 रुपए बना हुआ है।
इस होटल के PE Ratio -58.20 दर्ज किया गया है और इसी के साथ इस होटल का मार्केट कैपिटल 5088 करोड रुपए का बताया गया है जिसके साथ साथ में 170000 शेयर मार्केट में रजिस्टर्ड है।