आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो की 2024 में एक मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में उभरकर सामने आ सकता है अभी तक भी इस स्टॉक ने एक अच्छा रिटर्न दिया है और आगे चलकर भी इसके बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद लगाई जा सकती है| अगर आप भी एक मल्टीबैगर स्टॉक का फायदा लेना चाहते हैं तो अंत तक हमारे साथ इस आर्टिकल में बने रहिए और साथ ही साथ इसको अपने पोर्टफोलियो की watch list में जरूर add करके रखें ताकि आपको पता चल सके कि यह मल्टीबैगर स्टॉक कैसा रिटर्न देने वाला है|
पेनी स्टॉक क्या होता है:-
पेनी स्टॉक वह स्टॉक होते हैं जिनकी मार्केट साइज या फिर कैपिटल साइज बहुत ही स्मॉल होती है और वह कंपनियां मार्केट के अंदर न्यू लिस्टेड होती है और साथ ही उनके फंडामेंटल्स भी कुछ ज्यादा स्ट्रांग नहीं होते हैं तो इनके अंदर आपको थोड़ा रिस्क भी ज्यादा देखने को मिल सकता है लेकिन यह मल्टीबैगर रिटर्न भी प्रोड्यूस करती है तो आपको इन पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने किसी सलाहकार से सलाह लेकर ही इसमें इन्वेस्ट करना है|
अगर आप मल्टीबाग रिटर्न लेना चाहते हैं और इस हिसाब से रिस्क भी लेने को तैयार हैं तो आप स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल जरूर करें और साथ ही साथ इसके फंडामेंटल को चेक चे
2024 में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला स्टॉक
HBL Power System Ltd. –
यह एक इंडिया की लीडिंग कंपनी है जो की विभिन्न प्रकार की बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग और डेवलपमेंट में शामिल है
कंपनी को बैटरी और डीसी पावर सिस्टम के बिजनेस में 3 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस है |
HBL पावर इंडिया की लीडिंग सप्लायर बन चुकी है स्पेशलाइज्ड बैटरी और पावर इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई करती है|
इसी कंपनी का 76% रेवेन्यू बैटरी सप्लाई से आता है |
यह कंपनी टेलीकॉम डाटा सेंटर, रेलवे एविएशन, Oil गैस और पावर सेक्टर के लिए बैटरी मैन्युफैक्चरिंग करती है|
इस कंपनी की स्पेशलाइजेशन यह है कि यह कंपनी सिर्फ एक प्रकार की नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार की बैक्टीरिया मैन्युफैक्चर करती है जैसे कि लेड एसिड ट्यूबलेस जय निखिल कैडमियम बैट्री आदि|
एचबीएल पावर के डिवीजन यूनिट जिनका नाम बल रैली है इंडियन रेलवे के साथ 25 साल से एसोसिएटेड है और बैटरी पावर सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की रेगुलर और अप्रूवल सप्लायर है|
रेलवे को यह कंपनी ट्रेनिंग सिम्युलेटर डाटा लोगर ऑडियो फ्रीक्वेंसी टैक सिक्योरिटी आदि सप्लाई करती है यह कंपनी इंडियन मिलिट्री की भी सप्लायर है |
सबमरीन फाइटर एयरक्राफ्ट बैटल टैंक मिसाइल में उपयोग होने वाली स्पेशलाइज्ड बैटरी प्राइवेट प्रोवाइड करती है|
यह कंपनी दुनिया के 80 देश में अपनी सुविधा देती है|
HBL Power Fundamental Analysis-
यह एक स्मॉल कैप स्टॉक है इसका मार्केट कैप 12781Cr है |
इसका ROR 10.7% का है|
इसका ROCE 17.7% का है जो की एवरेज माना जाता है|
इस कंपनी पर 60.9 Cr का कर्ज है जबकि इसका सालाना का प्रॉफिट 93.7Cr का है यानी इसका सालाना का प्रॉफिट इसके डेबिट से अधिक है इसलिए आप इस कर्ज मुक्ति कंपनी मान सकते हैं|
इस कंपनी के पास 41.1 cr का फ्री कैश फ्लो है|
इसका एप्स 3.55% का है|
इस कंपनी का प्रमोटर्स की होल्डिंग 59% जो की एक अच्छी मानी जाती है|
इस कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2022 में सबसे अधिक प्रॉफिट हुआ है इस और इसका प्रॉफिट लगातार बढ़ता जा रहा है
Disclaimer- यह आर्टिकल केवल एजुकेशनल परपज से है इन्वेस्टमेंट अपने रिक्स पर करें इन्वेस्टमेंट करने से पहले खुद भी रिसर्च जरूर कर ले और कभी भी लोन लेकर इन्वेस्टमेंट ना करें क्योंकि आप बहुत बड़ी मुसीबत में पढ़ सकते हैं और अगर आप इसी तरीके के नए-नए स्टॉक जानना चाहते हैं तो लगातार हमारी वेबसाइट Sharemarkethindi.com पर Visit करें|