आज के समय में भारतीय टेलीकॉम क्षेत्र में दो कंपनी में सबसे ज्यादा टक्कर चल रही है जिओ और एयरटेल लेकिन जिओ को एयरटेल काफी अच्छे से टक्कर दे रही है और अभी हाल ही में एयरटेल ने अपने चौथे क्वार्टर का परिणाम जारी किया है जिसमें कंपनी का रिवेन्यू 14% बढ़कर 36009 करोड़ रुपए रहा। इसी के साथ कंपनी का मुनाफा 50% बढ़ गया है और कंपनी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की भी घोषणा की है।
कंपनी का पिछली तिमाही के मुकाबले 50% से ज्यादा का मुनाफा लगभग 3006 करोड़ रुपए हुआ है और यह पिछले साल इसी समय लगभग 2008 करोड़ रुपए रहा था। वहीं अगर देखा जाए तो कंपनी में काफी ज्यादा मुनाफा देखने को मिला है इस मुनाफे को हम तिमाही दर तिमाही देखते हैं तो यह लगभग 89 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है।
लेकिन इसी के साथ कंपनी के बोर्ड ने ₹5 फेस वैल्यू वाले पूर्णतया चुकता शेयर पर ₹4 डिविडेंड देने का सुझाव दिया है और ₹5 फेस वैल्यू वाले आंशिक चुकता शेयर पर ₹1 डिविडेंड देने का सुझाव दिया है। कंपनी द्वारा अच्छा मुनाफा अर्जित करने की खुशी में यह फैसला लिया गया है।
एवरेज रिवेन्यू पर यूजर की बढ़ोतरी हुई
अगर हम बात करें एयरटेल कंपनी के एवरेज बनने पर युद्ध की तो यह ₹178 से बढ़कर ₹193 तक पहुंच गया है। हर साल के हिसाब से मार्च का रेवेन्यू लगभग 12.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 25250 करोड रुपए पहुंच गया है। इसी के साथ कंपनी के डिजिटल टीवी के बिजनेस में भी काफी अच्छी ग्रोथ दिखाई है और यह 18% बढ़कर लगभग 18,807 करोड़ों रुपए तक पहुंच गया है। अगर इसी के साथ हम बात करें कंपनी के मार्जिन के बारे में तो यह भी काफी अच्छा ग्रो हुआ है और लगभग 52 फ़ीसदी 144 अंक की बढ़त के साथ पहुंच गया है।
कंपनी के रेवेन्यू में भी हुई बढ़ोतरी
कंपनी के एवरेज रिवेन्यू में 14% की बढ़ोतरी के साथ यह है 36009 करोड़ रुपए पहुंच गया है लेकिन पिछले साल यह मार्च के महीने 35500 करोड़ रुपए था और कंपनी के बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को प्राप्त हुई है इसी के साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों कोई लिए डिविडेंड देने का फैसला लिया है ताकि कंपनी के शेयर धारक भी कंपनी की कमाई के हिस्सेदार बन सके।
जानिए भारती एयरटेल के बारे में
Bharti Airtel देश की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी है जबकि अपने ग्राहकों की काफी पसंदीदा कंपनी है और जियो को टक्कर देने वाली कंपनी भी एक टाइम ही है एयरटेल में अपने शेयर में पिछले 52 हफ्ते में ₹870 का हाई प्राइस लगाया है और 52 हफ्ते का लो प्राइस ₹629 रहा है और अभी यह कंपनी ₹787 के शेयर प्राइस पर ट्रेड कर रही है। अगर बात करे
अगर बात की जाए कंपनी में पिछले 1 वर्ष में 13.6% का रिटर्न दिया है और पिछले 2 वर्ष में 45.2% का रिटर्न दिया है अगर बात की जाए पिछले 5 वर्ष की तो पिछले 5 वर्ष में 132.9 प्रतिशत का रिटर्न दिया है और अगर हम बात करें 10 वर्ष के रिटर्न के बारे में तो इस कंपनी ने 171.9% का रिटर्न पिछले 10 सालों में दिया है जो कि काफी अच्छ
आने वाले समय में कंपनी और भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है क्योंकि कंपनी के आंकड़े काफी अच्छे आ रहे हैं और नतीजों में भी काफी तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसी वजह से कंपनी काफी अच्छी ग्रोथ दिखा सकती है।
Disclaimer: यह पोस्ट सिर्फ जानकारी हेतु लिखी गई है कृपया कोई भी शेयर खरीदने या बेचने से पहले अपने खुद से रिसर्च जरूर करें क्योंकि बिना रिसर्च करें आप अगर निवेश करते हैं तो आप जोखिम में भी आ सकते हैं इसलिए किसी के जैसे मैंने आकर अपने खुद से संपूर्ण तरीके से रिसर्च करने के बाद ही शेयर बाजार में पैसे का निवेश करें।