Sula Vineyards IPO: Sula Vineyard जो कि एक वाइन बनाने की कंपनी है और इस कंपनी की वाइंस काफी ज्यादा पॉपुलर है यह कंपनी अपना जल्दी ही आईपीओ लेकर आने वाली है जिसके लिए कंपनी ने SEBI को अपने कागजात जमा करवा दिए और जल्दी ही का आईपीओ आ सकता है। कंपनी अपना आईपीओ में नए शेर ने जारी करके ओएफएस के तहत शेयर मार्केट में उतारेगी। और जल्दी ही लॉन्च हो सकती है।
कंपनी ने बताया कि आईपीओ के अंदर कोई भी नया इक्विटी शेयर कंपनी लॉन्च नहीं करेगी लेकिन सारे के सारे शेयर OFS (Offer For Sale) के तहत जारी किए जाएंगे। अगर बात की जाए कंपनी के प्रमोटर तथा शेयर धारक अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे और उसे वह आईपीओ के तहत मार्केट में बेच देंगे।
कंपनी के अंदर रिलायंस कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज ने पहले ही 256 करोड रुपए की हिस्सेदारी कम कर चुकी है और अभी अन्य शेर धारक भी इसमें से अपनी सवारी कम करेंगे जिसके बाद यह सारे शेयर इक्विटी मार्केट के अंदर ट्रेड किए जाएंगे।
थोड़ा कंपनी के आईपीओ के बारे में
इस कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर लिस्ट होंगे और दोनों एक्सचेंज में निवेशक ट्रेड कर पाएंगे। दूसरी तरफ अगर बात की जाए कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर के बारे में तो तीन कंपनियां इसमें सामने आई है जिनमें से महिंद्रा कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज तथा सी एल एस ए इंडिया शामिल की गई है। उन्होंने कंपनी के दस्तावेज सेबी के पास जमा करवा दिए हैं। वही बात करें दूसरी तरफ कंपनी के सीईओ तथा अन्य प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी कम करके जो शेयर निकलेंगे ने इक्विटी शेयर के तौर पर पब्लिक के लिए ऑफर किए जाएंगे।
इस आईपीओ के तहत कंपनी 25546186 शेयर मार्केट में उतारेगी तथा पब्लिक को इतने शेयर ऑफर किए जाएंगे और कंपनी यह पैसा अपने कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगी।
क्या है कंपनी का कारोबार
यह कंपनी अलग-अलग वाइन बनाने के लिए काफी प्रसिद्ध है और इस कंपनी के बहुत सारे वाइन के ब्रांड तथा लेबल मार्केट में अवेलेबल है। हो सकता है शायद कभी आपने भी इस कंपनी के वहीं को इस्तेमाल किया हो तो उससे आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी के प्रोडक्ट की क्या क्वालिटी है तथा यह मार्केट में कितना अच्छा चल सकता है।
क्योंकि किसी कंपनी के प्रोडक्ट वैल्यू तथा मार्केट में quality product होता है तो कंपनी की ग्रोथ होनी स्वाभाविक होती है क्योंकि कंपनी की लगातार सेल बढ़ने के साथ-साथ प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी होती है इसकी वजह से कंपनी काफी अच्छा मुनाफा कमाती है और ऐसे में अगर कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड हो चुकी हो तो उसके शेयर में भी काफी तेजी देखने को मिलती है।
कंपनी ने अपनी कुल 4 यूनिट प्रोडक्शन के लिए लगा रखी है जिनमें से दो यूनिट को किराए पर लेकर चला रखा है तथा कंपनी कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में अपनी यूनिटों को स्थापित कर रखा है। इन यूनिटों में कंपनी तेरा अलग अलग ब्रांड में प्रोडक्शन करती है तथा इन ब्रांच में 13 तरह के लेबल भी बनाए जाते हैं जोकि मार्केट में अलग-अलग लेबल के साथ बेची जाती है।
अगर बात करें कंपनी के प्रॉफिट के बारे मैं तो कंपनी के प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे हैं अगर बात की जाए फाइनेंसियल साल 2020 किसके बारे में तो इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 3 करोड रुपए से ज्यादा था लेकिन बात करें 2022 23 साल के बारे में तो इस कंपनी का प्रॉफिट तीन करोड़ से बढ़कर सिद्धा ₹520000000 हो गया अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी की ग्रोथ क्या हो सकती है और अभी इस कंपनी का आईपीओ कैसा हो सकता है लेकिन हमें कहीं भी निवेश करने से पहले उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक होता है इसलिए आप अपना निवेश करने से पहले अपने खुद की रिसर्च जरूर करें।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश करना बड़ा जोखिम भरा होता है कृपया शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें तथा अपनी खुद की रिसर्च करें।