Share Market Chart Kaise Samjhe | शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे | शेयर मार्केट चार्ट कैसे देखें | शेयर मार्केट लाइव चार्ट | सबसे सफल चार्ट पेटर्न | शेयर मार्केट में चार्ट पेटर्न | शेयर मार्केट कैंडल चार्ट इन हिंदी
आज के समय में निवेश की दुनिया काफी तेजी के साथ बढ़ रही है और लोगों का रुझान शेयर बाजार में निवेश करने की तरफ काफी ज्यादा प्रचलित हो रहा है इसकी वजह से हमारे देश में लगातार ग्रोथ होने के साथ-साथ अच्छे अवसर भी देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आज हम सीखेंगे की शेयर मार्केट में चार्ट को कैसे समझे।
एक बुद्धिमान निवेदक या ट्रेड बाजार में काम करने के लिए उसके चार्ट को समझना बहुत ही जरूरी होता है इसलिए चार्ट को समझने की कला हर किसी को नहीं आती लेकिन इस समय के अनुसार समझा जा सकता है। शेयर बाजार में काम करने के लिए हम अलग-अलग तरीके के चार्ट को देखते हैं और उसी के अनुसार कार्य किया जाता है।
चार्ट के अनुसार हमें पता चलता है कि किस शेयर को कब खरीदना या बचना चाहिए जिससे कि हम अच्छे शेर ढूंढ कर उनमें निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सके। आज के इस युग में जिस किसी ने शेयर बाजार में चार्ट पढ़ने की कला सीखी है उसने समय के अनुसार अच्छा रिटर्न बाजार से कमाया है और वह ट्रेडिंग करके एक अच्छा पोर्टफोलियो तैयार कर रहा है।
शेयर बाजार में चार्ट पढ़ने के फायदे
- शेयर बाजार में चार्ट पढ़ने से आप ब्रेक आउट का पता कर सकते हैं
- चार्ट पढ़कर हम सपोर्ट और रजिस्टेंस का भी पता कर सकते हैं जिससे किसी भी शेयर आसानी से ट्रेडिंग किया जा सकता है।
- शेयर बाजार में चार्ट पढ़ने से हमें ट्रेंड लाइन का पता चलता है जिससे हमें बाजार में ट्रेड करने में बहुत ही आसानी हो जाती है।
- शर्ट की वजह से हमें किसी भी शेयर के सप्लाई तथा डिमांड जॉन के बारे में पता चल जाता है जिससे हम किसी भी शेयर में अपनी पोजीशन आने वाले समय के लिए बना सकते हैं और उससे अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
- शेयर बाजार में चार्ट पढ़ने की कला की वजह से हम बाजार की चाल को समझ सकते हैं और हम यह पता कर सकते हैं कि बाजार यहां से ऊपर जाएगा या नीचे जिससे कि हमें अपनी पोजीशन बनाने में आसानी होती है
- शेयर बाजार में ग्राफ देखने पर हमें अलग-अलग चार्ट पेटर्न दिखाई देते हैं जिनकी वजह से हम उनके ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन में अच्छे-अच्छे ट्रेड देखने को मिलते हैं और एक अच्छा प्रॉफिट इन चार्ट पेटर्न को पढ़कर कमाया जा सकता है।
- इस प्रकार शेयर बाजार में चार्ट पढ़ने के बहुत सारे फायदे होते हैं जिनकी वजह से हम बाजार में लगातार टिक्कर कार्य कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
शेयर बाजार में चार्ट कितने प्रकार के होते हैं
शेयर बाजार में अलग-अलग तरीके के बहुत सारे चार्ट होते हैं लेकिन बाजार में मुख्यतः तीन प्रकार के चार्ट इस्तेमाल किए जाते हैं लाइन चार्ट बार चार्ट और कैंडलेस्टिक चार्ट
- लाइन चार्ट
- बार चार्ट
- Heikin Ashi Chart
- कैंडलेस्टिक चार्ट
लाइन चार्ट | Line Chart
लाइन चार्ट काफी पुरानी चार्ट की कला है इस चार्ट को प्रत्येक दिन के क्लोजिंग प्राइस को जोड़कर एक लाइन बनाई जाती है जिसे हम लाइन चार्ट कहते हैं यह काफी आसान होता है। लेकिन इस चार्ट में हमें प्रत्येक दिन का या जो भी टाइम फ्रेम हम चुनते हैं उसका क्लोजिंग प्राइस के बारे में ही पता चलता है उसे समय में बाकी अन्य जानकारी इस चार्ट के द्वारा हमें प्राप्त नहीं होती है इसलिए आजकल इस चार्ट का बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है।
पुराने समय में जब इंटरनेट की उपलब्धता नहीं होती थी उसे समय लोग पेपर और पेन का इस्तेमाल करके प्रत्येक दिन की क्लोजिंग प्राइस को लिखकर एक चार्ट ड्रा करते थे और उसे लाइन चार्ट का नाम दिया गया था उसे समय यह चार्ट काफी प्रचलित था लेकिन अभी आधुनिक चार्ट उपलब्ध होने की वजह से यह ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
बार चार्ट | Bar Chart
यह चार्ट लाइन चार्ट के मुकाबले ज्यादा जानकारी देता है और इस चार्ट में किसी भी एक टाइम फ्रेम जैसे कि दिन का अगर हम चयन करते हैं तो उसमें ओपन प्राइज, क्लोज प्राइस, हाई प्राइस तथा लो प्राइस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।
इस तरह के साथ वर्टिकल लाइन के साथ होरिजेंटल लाइन मौजूद रहती है जिसमें एक वर्टिकल लाइन पर दो होरिजेंटल लाइन लगी रहती है क्योंकि ओपन और क्लोज प्राइस को दर्शाती है इसके साथ वर्टिकल लाइन के ऊपर वाला हिस्सा हाई प्राइस तथा नीचे का हिस्सा लो प्राइस को दर्शाता है।
Heikin Ashi Chart
इस प्रकार के चार्ट में कैंडल चार्ट की तरह कैंडल बनी होती है लेकिन उनको देखने का तरीका बिल्कुल ही अलग होता है इस चार्ट को समझने के लिए कुछ मैथमेटिकल कैलकुलेशन समझना पड़ता है यह चार्ट में कैंडल पिछले डाटा को लेकर बनाई गई होती है इसलिए इसे समझना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अभी इस तरीके के चार्ट को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं इसमें कैंडल के हाई को ओपन और क्लोज प्राइस को दर्शाया गया है।
कैंडलेस्टिक चार्ट | Candlestick Chart
यह चार्ट बहुत ही प्रचलित है और सबसे ज्यादा शेयर बाजार में इस्तेमाल किया जाता है इस चार्ट को समझना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि सबसे ज्यादा इसी चार्ट का इस्तेमाल किया जाता है और इसे समझकर बहुत ही बड़ी मात्रा में लोग ट्रेड और निवेश करते हैं
कैंडलेस्टिक चार्ट को समझ कर अलग-अलग कैंडलेस्टिक पेटर्न और चार्ट पेटर्न के साथ-साथ हम सपोर्ट और रजिस्टेंस का भी पता कर सकते हैं इसमें ट्रेंड लाइन भी बहुत महत्वपूर्ण होती है जिसे समझना उतना ही आसान भी होता है लेकिन इसके लिए हमें इस चार्ट को समझना बहुत ही जरूरी होता है।
आपको यह लेख कैसा लग रहा है हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े ताकि आने वाली जानकारी आपको पहले मिल सके
कैंडलेस्टिक चार्ट को पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्रोकर के अकाउंट में लॉगिन करना होता है अगर आपके पास किसी ब्रोकर का अकाउंट नहीं है तो आप नया अकाउंट भी खुलवा सकते हैं या आप ट्रेडिंगव्यू की वेबसाइट पर जाकर इस चार्ट को देख सकते हैं और अपनी एनालिसिस कर सकते हैं।
- Time Frame – सबसे पहले बाएं हाथ की तरफ ऊपर कोने में टाइम फ्रेम मौजूद होता है जिसे हम 1 मिनट 5 मिनट से लेकर आते और महीने तक भी कर सकते हैं यह आपकी ट्रेडिंग स्ट्रेटजी के हिसाब से होता है जैसे की आप डे ट्रेडर हैं तो आपके लिए 5 मिनट या 15 मिनट का चार्ट बेस्ट माना जाता है वही आप कुछ लंबे समय के लिए स्विंग ट्रेडग करते हैं तो आप डेली या वीकली चार्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Chart Type – इससे आगे वाले कॉलम मैं आप चार्ट के प्रकार का चयन कर सकते हैं जैसे की लाइन, बार ,कैंडल, होलो कैंडल इत्यादि। अनेक प्रकार के चार्ट मौजूद होते हैं।
- Indicator- इंडिकेटर एक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है जो की चार्ट में इस्तेमाल किया जाता है इससे हमें किसी भी शेयर की मूवमेंट का पता चलता है और आने वाले भविष्य को हम प्रिडिक्ट कर सकते हैं। इससे हमें ट्रेडिंग करने में बहुत ही मदद प्राप्त होती है।
- Volume- यह एक बहुत ही जरूरी फैक्टर होता है इसे हम चार्ट पर देखते हैं जो कि नीचे हरी और नीली लाइनों मे यह प्राइस एक्शन को समझने में काफी हमारी मदद करता है।
चार्ट पेटर्न क्या होता है | What is Chart Pattren?
चार्ट पेटर्न एक बहुत ही जरूरी पैटर्न होता है जो कि हमें चार्ट पर दिखाई देता है इसमें कई प्रकार के चार्ट पेटर्न बनते हैं जो कि हमें समझना बहुत ही जरूरी होते हैं। कैंडलेस्टिक पैटर्न तथा चार्ट पेटर्न
कैंडलेस्टिक पेटर्न में किसी एक कैंडल से पैटर्न बनता है या दो और तीन कैंडल भी मिलकर पैटर्न तैयार करती है लेकिन चार्ट पेटर्न विभिन्न प्रकार के कैंडलेस्टिक समूह द्वारा बनाया जाता है हम अलग-अलग पैटर्न के नाम पढ़ते हैं।
कैंडलेस्टिक पेटर्न | Candlestick Pattren
- Hammer
- Shooting Star
- Bullish Engulfing
- Bearish Engulfing
- Inverted Hammer
- Dragonfly Doji
- Morning Star
- Evening Star
- Gravestone Doji
Chart Pattren | चार्ट पेटर्न
- Triangle Pattern
- Top and Bottom Pattern
- Head and Shoulder Pattern
- Flag Pattern
- Wedge Pattern
- Channel Pattern
- Rounding Top and Bottom Pattern
रेजिस्टेंस एंड सपोर्ट | Resistance and Support
स्पॉट और रेजिस्टेंस बहुत ही महत्वपूर्ण पैरामीटर होते हैं जो कि हर किसी को चार्ट में पता होना जरूरी होता है क्योंकि जब चार्ट में प्राइस नीचे जाता है तो वह सपोर्ट पर रख कर वापस ऊपर आता है और जब कभी प्राइस ऊपर जाता है तो वह रेजिस्टेंस से टच होकर वापस नीचे आता है लेकिन अगर वह सपोर्ट या रेजिस्टेंस में से किसी को भी ब्रेक कर देता है तो उसे शेयर में एक अच्छी मोमेंट देखने को मिलती है इसलिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस बहुत ही जरूरी होते हैं।
ट्रेंडलाइन | Trendline
जब भी शेर का भाव किसी एक निश्चित जगह पर जाकर वापस आता है और यह प्रक्रिया बार-बार होती है तो उन सभी पॉइंट को मिलाकर एक लाइन खींची जाती है और उसे ट्रेंडलाइन का नाम दिया गया है।
शुरुआती के लिए स्टॉक चार्ट कैसे पढ़ें?
शुरुआत में आप कैंडलेस्टिक चार्ट को देखना शुरू करें इसके बाद आप अलग-अलग प्रकार के चार्ट पेटर्न चार्ट पर देखने का प्रयास करें और उन चार्ट पेटर्न को आप अपने वर्किंग प्लेस के सामने लगा कर रखें ताकि आपको बार-बार पता रहे कि इस प्रकार के चार्ट पैटर्न शेयर बाजार में बनते हैं ताकि आप उन्हें आसानी से ढूंढ पाए।
ट्रेडिंग चार्ट कैसे सीखे
अगर डेट ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप चार्ट की अवधि को 5 मिनट या 15 मिनट की पर रखें और इसके बाद चार्ट में कैंडलेस्टिक को लगातार देखते रहे इसमें आपको हमर कैंडल या अलग-अलग प्रकार के कैंडल स्टिक दिखाई देंगे जिनके अनुसार आप ट्रेड कर सकते हैं। चार्ट को लगातार देखते रहने से आपको उसमें बनने वाले पैटर्न दिखाई देने लगेंगे और आपकी पकड़ चार्ट पर और मजबूत होती जाएगी इसलिए आपको लगातार चार्ट को ट्रैक करना जरूरी है।
सबसे सफल चार्ट पेटर्न क्या है
इस सवाल का परफेक्ट जवाब इसलिए नहीं हो सकता क्योंकि हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग चार्ट पेटर्न अलग-अलग तरीके से कार्य करते हैं और हर व्यक्ति का किसी एक चार्ट पेटर्न पर पकड़ नहीं होती इसलिए यह सवाल का उत्तर देना बहुत ही मुश्किल है लेकिन हां बाजार में कुछ ऐसे चार्ट पेटर्न मौजूद है जो की काफी अच्छा करने जाते हैं जैसे कि हैड एंड शोल्डर पैटर्न, एम पैटर्न, W पैटर्न तथा ट्रायंगल चार्ट पेटर्न जो की काफी अच्छे माने गए हैं।