अभी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने अपने क्वार्टर वन के रिजल्ट जारी किए हैं जिसके बाद इस शेयर में कमजोरी देखने को प्राप्त हुई है और यह शेयर लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है लेकिन वही बात करें हम उसके रेवेन्यू की तो इस कंपनी के रेवेन्यू में ग्रोथ दिखाई है और अगर हम बात करें इसके मार्जिन की तो मार्जिन के मामले में यह कंपनी पीछे हट गई है लेकिन कंपनी का प्रॉफिट 2.4 प्रतिशत बढ़ते हुए लगभग 3283 करोड रुपए हो गया है। वही बात करें इस शहर की तो यह शेयर लगभग अपने 1 साल के हाई जो बनाया था उससे 30% के डिस्काउंट में प्राप्त हो रहा है लेकिन जहां बात करें हम ब्रोकरेज हाउस की तो उन्होंने लगभग इसमें मिलती-जुलती राय दी गई है।
HCL Technology काफी अच्छी कंपनी मानी जाती है यह Tech इंडस्ट्री में कार्य कर रही है। और पिछले कुछ दिनों में इस इंडस्ट्री में तेजी के साथ साथ यह कंपनी काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रही है यह भारत की एक काफी बड़े लेवल की कंपनी है जिसमें की टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कार्य किए जाते हैं कंपनी अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए मानी जाती है और बाजार में इसके प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय होते हैं तथा लोग विश्वास करके खरीद भी आसानी से लेते हैं। लेकिन वही बात की जाए पिछले कुछ समय की तो अभी आई थी तथा टेक्नोलॉजी की सभी कंपनियों ने कमजोरी दिखाई है।
क्या कहते हैं ब्रोकर HCL Technology के बारे में
भारतीय ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के बारे में आप सब ने सुन रखा होगा। उन्होंने कहा है कि कंपनी के मार्जिन में तेजी आ सकती है क्योंकि कंपनी ने आर्डर प्राप्त कर रही है जिसकी वजह से कंपनी का मार्जिन और प्रॉफिट कमाई बढ़ने की पूरी उम्मीद है इसी के साथ कंपनी ने बाय रेटिंग देते हुए लगभग₹1100 का टारगेट प्राइस दिया है।
वही हम बात करें आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बताया है कि कंपनी की ग्रोथ तो बढ़ सकती है क्योंकि कंपनी नई डील कर रही है लेकिन वही कंपनी के द्वारा p&p से काफी लाभ प्राप्त हुआ है और आगे भी यह कंपनी अपनी ग्रोथ दिखा सकती है इसी के साथ इन्होंने इसका टारगेट प्राइस ₹1000 से घटाकर ₹894 कर दिया है।
जानिए इस कंपनी के पहले क्वार्टर के रिजल्ट के बारे में
अगर हम बात करें HCL Tech के रेवेन्यू के बारे में तो इस कंपनी का रेवेन्यू 23464 करोड़ रुपए रहा है और इसके प्रॉफिट में 2.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 3283 करोड रुपए हो गया है। लेकिन वही आज के दिन मार्केट खुलने के साथ-साथ इस शेयर में लगभग 1.5 प्रतिशत की गिरावट देखने को प्राप्त हुई है।
वही बात करे कंपनी के ग्रोथ रेवेन्यू के बारे में तो यह रिवेन्यू लगभग 17% पीछे की तुलना में अधिक रहा है तथा आगे और बढ़ने की उम्मीद जताई है लेकिन दूसरी तरफ अगर हम बात करते हैं। लाभांश के बारे में तो इस कंपनी ने अपने शेयर की बेस वैल्यू ₹2 से ₹10 प्रति शेयर का लाभांश की घोषणा की है।
जानिए ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस की राय
अगर हम बात करें ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन के बारे में तो इन्होंने इस शेयर का प्राइस अंडर वेटेड एवरेज में रखकर इसका टारगेट प्राइस ₹850 से घटाकर ₹800 कर दिया है।
वही Morgan Stainly मैं इसका टारगेट प्राइस ₹13 कर दिया है तथा Macquarie ने इस शेर को आउटपरफॉर्मेंस देते हुए तेरा ₹100 का टारगेट प्राइस बताया है
वही बात करें दूसरे ब्रोकरेज हाउस Nomura ने इस कंपनी के शेयर का टारगेट प्राइस ₹11 से घटाकर ₹1000 कर दिया है
Jefferies ने इस शेर को फोल्डिंग की पोजीशन देते हुए ₹980 का टारगेट प्राइस दिया गया है।
Disclaimer: किसी भी शहर में निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से संपर्क करें तथा अपनी खुद की रिश्वत जरूर करें यहां दी गई जानकारी सिर्फ आप को पढ़ाने के मकसद से दी गई है यह कोई खरीदने या बेचने का सुझाव नहीं है।