Protean E Governance IPO: ई-गवर्नेंस की सेवा प्रदान करने वाली यह कंपनी अपना आईपीओ लेकर बाजार में उतरी है आईपीओ के समय बाजार में सुस्ती दिखाई दे रही थी लेकिन जैसे ही कंपनी ने अपना आईपीओ की लिस्टिंग की उसके बाद इसका शेयर शेर की तरह भागने लगा।
फाइनेंस के क्षेत्र में सेवा देने वाली नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी प्रोटीन ई गवर्नेंस ने अपना आईपीओ लाने का फैसला किया और 6 नवंबर से 8 नवंबर तक अपने आईपीओ को खुला रखा जिसका प्राइस बैंड 752 रुपए से 792 रुपए के बीच में रखा गया और इसकी लिस्टिंग 13 नवंबर को 792 रुपए के प्राइस पर बाजार में हुई।
कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 43.79 लाख शेयर बाजार में ऑफर किया और प्रति शेयर ₹10 के हिसाब से फेस वैल्यू तय की गई। आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए 18 शेयर का एक लोट तैयार किया गया और यह शेर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुआ है।
शेयर ने दिखाया जबरदस्त उछाल
लिस्टिंग के समय इस शेयर की सुस्ती के साथ एंट्री हुई थी लेकिन वही पिछले 4 दिन में शेयर ने 55% का उछाल दर्ज किया। बुधवार को इस शेयर में 20% का उछाल आया इसके अलावा गुरुवार को इस शेर ने ₹1200 के ऊपर अपना हाई प्राइस बनाया।
लिस्टिंग के समय कंपनी का शेर 792 रुपए प्राइस था लेकिन वहीं गुरुवार को इस शहर ने 1227.80 का हाई प्राइस बनाया और अपने निवेश को के लिए चार चांद लगा दिए। इस शहर का अब तक का लो प्राइस 775 दर्ज किया गया है। बाजार में शेयर इशू होने के बाद 883 के भाव पर बंद हुए इसके बाद लगातार चार दिन में इस शेर ने 55% का रिटर्न दिया लेकिन बुधवार के दिन 20% का रिटर्न एक ही दिन में दे दिया।
डिफेंस क्षेत्र के यह दो शेयर दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न
प्रोटीन ई-गवर्नेंस का शेयर कितना हुआ सब्सक्राइब
इस कंपनी का शेर 23.86 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ जिसमें रिटेल इन्वेस्टर के लिए 8.53 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ वही non institutional investor के लिए 31.62 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। कंपनी को बाजार में काफी अच्छा रिस्पांस प्राप्त हुआ और देखते ही देखते चार दिन में 55% का उछाल दे दिया।
अगर देखा जाए तो शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बार के लिए 40.94 गुना सब्सक्राइब हुआ और कंपनी के एंप्लॉई के लिए 1.49 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ लेकिन कंपनी के एंप्लॉई को 75 रुपए की अलग से छूट दी गई थी। इसलिए इस शहर में निवेश करने वालों के चार चांद लग गए।
किसी आईपीओ या शेयर में निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है इसलिए हमें अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को बड़ी समझदारी के साथ निवेश करना चाहिए इसमें आपको आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी लेनी आवश्यक होती है और कंपनी क्या करती है कैसे काम करती है यह सब जानकारी आपके पास होनी चाहिए जिससे कि आपको पता चल पाए की आने वाले समय में कंपनी कैसी परफॉर्मेंस दिखा सकती है उसी के अनुसार कंपनी की प्रॉफिट और लॉस का अंदाजा लगाया जा सकता है।
टाटा का यह शेयर ग्रे मार्केट में बना रॉकेट