कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंसिस्टेंसी सर्विसेज की कंपनी दर्स सिस्टम लिमिटेड के द्वारा अपने बोनस शेरों का ऐलान कर दिया गया है कंपनी के द्वारा जैसे ही बोनस शेरों का ऐलान हुआ है वैसे ही पिछले दो दिनों से कंपनी के शेयर प्राइस में अपर सर्किट लगा हुआ है कंपनी के द्वारा बोनस शेयर जारी करने की तिथि भी निश्चित कर दी गई है साथ ही साथ कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट भी जारी किए हैं
Q3 Result के कैसे रहे नतीजे:-
चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी के द्वारा एक्सचेंज को दी जान दी गई जानकारी के अनुसार दिसंबर तिमाही का नतीजा 224.5% से बढ़कर 5.10 Cr रुपए रहा सितंबर माह में यह आंकड़ा 1.48 करोड़ था तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 37% बढ़कर 13.56करोड़ रहा है
Bonus Share का तोहफा:-
236.67 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी DRC System India ने अपने बोनस शेरों का ऐलान किया है एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने बोनस शेरों को 2:1के रेशों में डिवाइड करेगी यानी कि हर एक शेर के बदले कंपनी अपने शेरधारक को दो शेर एक्स्ट्रा प्रोवाइड करवाने वाली है| इसकी रिकॉर्ड डेट 27 फरवरी 2024 रखी गई है
DRC System India कंपनी का बिजनेस:-
2012 में स्थापित डीआरसी सिस्टम इंडिया कंपनी का मुख्य काम मोबाइल एप्लीकेशन बनान, वेबसाइट डिजाइन करना और साथ ही साथ आईटी के कुछ और भी फैक्टर इस कंपनी के द्वारा किए जाते हैं|
एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार डीआरसी सिस्टम इंडिया कंपनी के द्वारा 27 फरवरी 2024 को इसके बोनस शेरों की डेट फिक्स हो गई है
Disclaimer:-
इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां डेटाबेस पर है निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह अवश्य ले और साथ ही साथ टेक्निकल एनालिसिस और कंपनी के फंडामेंटल्स को भी जरूर देख ले हमारे द्वारा बताई गई जानकारी है उसे होने वाले लाभ व नुकसान के लिए हम किसी प्रकार जिम्मेदार नहीं है