पिछले वर्ष में डिफेंस क्षेत्र के शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिखाई गई है और इस क्षेत्र में अगर हम शेयर ढूंढने चले तो हमें दो शेयर नजर आ रहे हैं जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक लिमिटेड है। हमारी सरकार डिफेंस क्षेत्र में काफी अग्रसर कार्य कर रही है और इस क्षेत्र से जुड़े उपकरणों के लिए हमारी टेक्नोलॉजी समय के अनुसार काफी आगे बढ़ रही है जिसमें ये दो कंपनियां काफी सहयोग कर रही है।
अगर पिछले 1 वर्ष का डाटा देखा जाए तो सरकारी क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों ने काफी अच्छा रिटर्न हमें दिया है और डिफेंस के क्षेत्र में भी इन दो कंपनियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से इनके रिटर्न काफी अच्छे रहे हैं।
इन दोनों ही कंपनी के पास भविष्य के लिए भी अच्छी मात्रा में ऑर्डर मौजूद है जो कि आगे चलकर कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को और भी बढ़ाएंगे जिससे कि कंपनी अपने अगले स्तर को पार कर पाएगी और अपने निवेश को को काफी फायदा पहुंचा सकती है पिछले साल भी कंपनी को काफी लाभ प्राप्त हुआ था और अभी आए रिजल्ट के अनुसार इनमें अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई जा रही है।
कुछ जानकारी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बारे में
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी डिफेंस के क्षेत्र में कार्य कर रही है और इस कंपनी की मार्केट कैपिटल 137783.03 करोड रुपए है और पिछले 1 वर्ष में इस कंपनी ने 66.2% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इस कंपनी का 1 साल का लो प्राइस 1150.5 तथा हाई प्राइस 2110.5 रुपए है और अभी यह शेयर 2050 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले 6 महीने में कंपनी में 38% का रिटर्न अपने निवेश को दिया है।
इस क्वार्टर में कंपनी ने 1237 करोड रुपए का मुनाफा प्राप्त किया है और पिछले क्वार्टर में इसका मुनाफा 1221 करोड रुपए का था। अभी यह कंपनी अपने ऑल टाइम हाई प्राइस के आसपास ट्रेड कर रहा है और कंपनी की ऑर्डर बुक भी काफी मजबूत दिखाई दे रही है। अभी कंपनी ने भारतीय एयरफोर्स को ट्विन सीटर तेजस की डिलीवरी दी है।
Bharat Dynamics Limited Details
भारत डायनामिक्स लिमिटेड बी डिफेंस के क्षेत्र में कार्य कर रही है लेकिन इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के मुकाबले में उतना अच्छा रिटर्न अपने निवेश को को नहीं दिया लेकिन आने वाले समय में यह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और अपने निवेशकों के लिए अच्छे रिटर्न का मौका उपलब्ध करवा सकती है क्योंकि इस कंपनी की ऑर्डर बुक भी काफी मजबूत है।
इस कंपनी की मार्केटकैप 19836.53 करोड रुपए है और कंपनी का pe ratio 46.63 है। इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 11% का रिटर्न दिया है वहीं पिछले दो साल में 154% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। इस कंपनी का 52 हफ्ते का मिनिमम प्राइस 786.85 तथा इसका 52 हफ्ते का हाई प्राइस 1278 रुपए है और यह शेर अभी 1083 के भाव पर बाजार में ट्रेड कर रहा है।
Tata Technology IPO के बारे में