भारतीय ऑटो इंडस्ट्री शेर जमना ऑटो ने 2020 में लगभग ₹21 में ट्रेड कर रहा था और समय के साथ-साथ इसमें धीरे-धीरे तेजी देखने को मिली है तथा अभी है स्टॉक लगभग ₹125 के आसपास ट्रेड कर रहा है अगर बात करें हम 52 वीक हाई की तो 127 पॉइंट 5 को इसने 52 वीक हाई बनाया तथा 2020 में यह अपने 52 वीक लो में ट्रेड कर रहा था।
Jamna Auto एक ऑटो पार्ट्स मेकर कंपनी है जोकि ऑटो इंडस्ट्री में काफी अच्छा कार्य कर रही है और इसी वजह से इस शेयर प्राइस में काफी ज्यादा मूवमेंट अप साइड की तरफ देखने को मिली है जिसने इस शेयर में सो रुपए 2020 में लगाए थे उसके ₹500 हो चुके हैं इसका अर्थ यह है कि लगभग 400% का रिटर्न इस शेयर में सिर्फ 2 साल में दिया है और इतनी छोटी अवधि में ही पैसा 5 गुना हो चुका है।
हम सब में शेयर मार्केट से पैसा कौन नहीं कमाना चाहता तथा सभी चाहते हैं कि शेयर मार्केट से जल्दी से जल्दी पैसा ग्रोथ किया जा सके और अपने पैसे को बढ़ाकर अच्छा मुनाफा प्राप्त किया जा सके। इसलिए हम हमेशा ही अच्छे शेयर मार्केट में ढूंढ रहे होते हैं लेकिन हमें हमेशा ही शेयर मार्केट में सावधान रहकर ही ट्रेड या इन्वेस्ट करना चाहिए क्योंकि यह एक जोखिम भरा कार्य होता है इसमें हमें काफी ज्यादा नुकसान भी हो सकता है और हमारी कमाई हुई मेहनत की कमाई भी जा सकती है उसी के साथ साथ रातों की नींद भी हराम हो सकती है और बड़ा नुकसान देखने को मिल सकता है।
एक्सपर्ट एडवाइजर के अनुसार अगर जमना ऑटो में टेक्निकल पैरामीटर्स को देखा जाए तो यह स्टॉक सन 2020 में अपने 52 वीक के लो में ट्रेड कर रहा था और वहां से अब साइड मूवमेंट लेकर यह शेर अपने 52 वीक हाई को टच किया है एडवाइजर कहते हैं कि थोड़ा सा करेक्शन आने के बाद हम इस शेयर में अपना पैसा छोटी अवधि के लिए लगाकर लगभग 50% तक का रिटर्न उठा सकते हैं अभी भी इस शेयर में काफी अच्छी तेजी देखने को प्राप्त हो सकती है।
अगर इस शेयर प्राइस के एवरेज की बात की जाए तो 5, 10, 20, 50 और 100 तथा 200 मूविंग एवरेज के ऊपर इसका प्राइस ट्रेड कर रहा है और आगे भी यह मोइंग एवरेजेस के ऊपर रहने के संकेत मिल रहे हैं जिससे एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर छोटी अवधि के लिए काफी अच्छा अप साइड मूवमेंट दिखा सकता है और अच्छा रिटर्न कम समय में दे सकता है।
टेक्निकली जब हम किसी शेयर के बारे में स्टडी करते हैं तो रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स एक बहुत जोरदार इंडिकेटर माना जाता है जिससे हमें यह पता लगा सकते हैं कि निफ्टी के कंपैरिजन में यह शेयर कितना अच्छा परफॉर्म कर रहा है जाने की निफ्टी के अनुसार यह शेर चल रहा है या नहीं। अगर बात करें हम Jamna Auto रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स के बारे में तो यह 70 से ऊपर दिखा रहा है इसका मतलब यह है कि जमना ऑटो निफ्टी के कंपेयर में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है और यहां से इसमें थोड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है और जब भी है 50 आर एस आई के पास जाए तो हम इसमें इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
दोस्तों अगर हम बात करें किसी भी शहर में पैसे लगाने की तो हमें टेक्निकल तथा फंडामेंटल दोनों तरीके से शेर के बारे में जानकारी होनी चाहिए तथा उसी जानकारी के हिसाब से हमें रेट करना चाहिए लेकिन इनके अलावा और भी बहुत सारी ऐसे factor होते हैं जिनके हिसाब से हमें trade करना चाहिए क्योंकि शेयर बाजार बहुत ही जोखिम भरा होता है।
Disclaimer:- इस लेख में दी गई सारी जानकारी ब्रोकरेज एडवाइजर के द्वारा दी गई है कृपया करके निवेश करने से पहले अपने जानकार एडवाइजर से संपर्क करें और अपनी खुद की रिसर्च करें और उसके बाद ही आप शेयर बाजार में इन्वेस्ट करें। शेयर बाजार बहुत ही जोखिम भरा होता है।