पिछले कुछ समय में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल लेने की वजह से काफी मंदिर देखने को मिली यह मंदी काफी लंबे समय से चलती आ रही थी लेकिन अभी कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से शेयर बाजार ने दोबारा से तेजी दिखाइए और आज भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज दोनों में तेजी देखने को प्राप्त हुई हु
पिछले कुछ समय में अलग-अलग कारणों की वजह से बाहर के निवेशकों ने अपना पैसा बाजार से निकाल लिया और भारतीय निवेशकों ने भी हड़बड़ी दिखाने का प्रयास किया जिसकी वजह से मार्केट में काफी अच्छा करेक्शन लिया था सेंसेक्स तथा बैंक निफ़टी और निफ्टी ने काफी अच्छी गिरावट दिखाई जिससे बहुत सारे इन्वेस्टर घबराकर अपना पैसा शेयर बाजार से निकाल लिया और ज्यादा बिकवाली की वजह से शेयर बाजार में काफी अच्छी गिरावट देखने को प्राप्त हुई है।
बाजार में सप्लाई डिमांड की कमी आने की वजह से क्रूड ऑयल काफी कम दाम के बिकने लगा है और इस वजह से मार्केट में थोड़ी तेजी दिखाई दिए। शेयर बाजार में पिछले कुछ समय से गिरावट आ रही थी वहि अरे रुपए भी अपनी कमजोरी दिखा रहा है।
बाहरी निवेशकों का पैसा निकलना हुआ कम
कच्चे तेल की गिरावट के साथ साथ भारतीय बाजार में बारी निवेशकों की बिकवाली में कमी देखने को मिली है और इसके साथ निवेशकों का भरोसा अब दुबारा से मार्केट पर वापस बढ़ रहा है इस वजह से निवेशक अब फिर से अपना पैसा मार्केट में लेकर आ रहे हैं जिसकी वजह से मार्केट अपने निचले स्तर से कुछ ऊपर बढ़ने का प्रयास कर रहा है और अलग अलग से इसमें तेजी दिखाई दे रही है।
प्ले कुछ समय में भारी निवेश को के निकलने तथा अन्य वैश्विक कारणों की वजह से मार्केट में गिरावट आ रही थी और निवेशकों का भरोसा मार्केट से कम हो रहा था जिसकी वजह से बहुत से लोगों का पोर्टफोलियो भ लगभग आधा हो गया था या काफी कमजोर हो गया था तथा ज्यादा घबराहट वाले निवेशक तो अपना पोजीशन भी इसके रोक कर चुके थे लेकिन अब उस घबराहट से थोड़ी शांति प्राप्त हुई है उसकी वजह से निवेशक दोबारा से अपना पैसा मार्केट में लगाकर अपना पार्टिसिपेट कर रहे हैं
Indices मंदी में कितने नीचे तक गए
अगर बात करें भारतीय ट्रेन बीएसई की तो sensex 51000 के निचले स्तर पर पहुंच कर 4000 पॉइंट प्राप्त करके 54,000 के आस पास सेंड कर रहा है। सेंसेक्स में अब तक लगभग 4000 पॉइंट निचले स्तर के बाद प्राप्त किए गए हैं और इसी के साथ मार्केट में एक तेजी का भी नजरिया भी बन रहा है।
वही बात करें nse की तो nifty50 ने लगभग 15200 बार लो बनाया था और 800 पॉइंट अगेन करके 16100 के आसपास कारोबार कर रहा है मतलब इससे यह स्पष्ट होता है कि मार्केट अपना लो बनाकर अब तेजी की तरफ बढ रहा है और आगे चलकर इसमें और भी तेजी देखने को मिल सकती है।
वही बात करें हम बैंक निफ़्टी की तो बैंक निफ़्टी में 32300 का न्यूनतम स्तर बनाया है और अब इस 70 के बाद यह 34000 से ऊपर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी में लगभग 2300 पॉइंट का gain देखने को मिला है। इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए हम देख सकते हैं कि मार्केट में कितनी तेजी आ सकती है और पहले से मार्केट में कितना रिकवर किया है।
Disclaimer:- शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम भरा होता है इसलिए अपने एडवाइजर से सलाह जरूर लें तथा अपनी खुद की रिसर्च करने अति आवश्यक होती है अपनी रिसर्च करने के बाद ही अपना पैसा लगाएं नहीं तो आपको इसमें नुकसान भी हो सकता है।