15 से 30 दिन के लिए उठा ले यह 3 PSU कंपनियां

इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन PSU स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जो की 15 से 30 दिन के अंदर एक अच्छा मुनाफा आपको दे सकते हैं साथ ही साथ अगले महीने 1 फरवरी को अंतरिम बजट भी जारी होने वाला है जिसके चलते हमने आपके लिए यह तीन स्टॉक चुने हैं जो की भू सेक्टर के हैं जिनमें आपको 15 से 30 दिन के अंदर एक अच्छी बढ़त देखने को मिल सकती है

बजट के कारण आपको सरकारी कंपनियों मे एक अच्छी प्रॉफिट देखने को मिल सकता है जिसके लिए 15 से 30 दोनों का टाइम पीरियड चुना गया है जो की तीन स्टॉक के लिए अच्छा हो सकता है यह स्टॉक है Bharat Electronica, Rec Ltd. And Coal India लिए उनके स्टॉप लॉस और टारगेट के बारे में जानते हैं

Bharat Electronica:-

डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर प्राइस 194 पर चल रहा है ब्रोकर ने इसे 192.50 से 194.50 के बीच में खरीदने की सलाह दी है और ₹200 का टारगेट रखा है साथ ही साथ इसका जो स्टॉप लॉस है वह 191 रुपए के पास रखा गया है यह एक महीने के अंदर 15.5% का रिटर्न दिया है और पिछले 3 महीने में इसने 44% का रिटर्न दिया है|

Rec Ltd:-

आरईसी लिमिटेड का शेर 460 रुपए के आसपास चल रहा है ब्रोकर के द्वारा इसे खरीदने की रेंज 463 से 468 के बीच में रखी गई है और जो इसका टारगेट रहेगा वह 494 रखा गया है साथ ही साथ जो इसका स्टॉपलॉस रहेगा वह आपका 455 रुपए पर आप इसका स्टॉपलॉस ले सकते हैं इस कंपनी के द्वारा पिछले 1 महीने में14% रिटर्न दिया गया है और पिछले 3 महीने के अंदर 60% रिटर्न दिया है|

Coal India:-

ब्रोकरेज के द्वारा कॉल इंडिया को खरीदने की सलाह दी गई है जो की 398 रुपए चल रहा है इसको खरीदने का जो टारगेट है वह 391 से 399 के बीच खरीदने की सलाह है और जो इसका टारगेट रहेगा वह 429 रुपए रहने वाला है इस कंपनी के द्वारा पिछले एक महीने में 13% रिटर्न दिया है और पिछले 3 महीने में 28% रिटर्न दिया है|

Disclaimer:-

आर्टिकल में दी गई जानकारियां डेटाबेस पर है इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह अवश्य ले हमारे द्वारा दी गई जानकारी से होने वाले लाभ व नुकसान के लिए हम किसी प्रकार जिम्मेदार नहीं होंगे

Leave a Comment