टेलीकॉम सेक्टर में इक्विपमेंट प्रोवाइड करवाने वाली एक ऐसी कंपनी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिसमें बाजार बंद होने के बाद में एक बड़े ऑर्डर की न्यूज़ सामने आई है यह आर्डर 623 करोड़ रुपए का है इस Stock में लगातार दो-तीन दिनों से एक अच्छी तेजी देखने को मिली है और इस आर्डर के चलते अब इसमें एक बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है|
HFCL STOCK NEWS:-
BSE पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार HFCL को 623 करोड रुपए का 5G नेटवर्क को बढ़ाने का एक नया ऑर्डर मिला है जो की एचसीएल कंपनी के द्वारा दिसंबर 2024 तक पूरा किया जाना है 5G नेटवर्क के बढ़ते प्रोडक्शन को देखकर इसमें नए इक्विपमेंट के लिए यह आर्डर दिया गया है जो की दिसंबर तक पूरा करने का कंपनी का Target है|
5G नेटवर्क Growth :-
इंडस्ट्री का मानना है कि वर्ष 2030 तक 5G नेटवर्क इक्विपमेंट का मार्केट 68 बिलियन डॉलर का हो जाएगा और निकट भविष्य में इसमें एक बहुत ही अच्छी डिमांड देखने को मिल सकती है एक्सपर्ट की मान्य तो माना जा रहा है कि 48% के हिसाब से यह इंडस्ट्री गो करने वाली है जो कि इसके लिए एक पॉजिटिव न्यूज़ है|HFCL एक टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनी है जो की 5G नेटवर्क के लिए टेक्नोलॉजी प्रोवाइड करवाती है|
HFCL STOCK TARGET PRICE:-
एचसीएल का मार्केट कैप 12650 करोड़ का है एचसीएल का 52 वीक हाई ₹90 है इसी के साथ-साथ जिसने वर्ष 2022 में 101 रुपए का आंकड़ा क्रॉस किया था पर हाल ही में पिछले 1 साल से एक क्या रिटर्न 23% के आसपास रहा है और मान्य कि पिछले 3 महीने से इसका रिटर्न 21% रहा है और एक महीने में इसने 9.28% दिया है जो की एक पॉजिटिव साइन के रूप में दिखाई दे रहा है|
Disclaimer:-
इस आर्टिकल में दी गई जानकारियां डाटा बेस पर हैं इन्वेस्टमेंट करने से पहले अपने एडवाइजर से एडवाइस अवश्य लें हमारे द्वारा दी गई जानकारी से होने वाले लाभ व हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं है सिर्फ इनफॉरमेशन प्रोवाइड करवाने के लिए यह आर्टिकल हैं|