आपने बहुत से एक्सपर्ट से सुना होगा कि जो कंपनियां डिविडेंड देती हैं उनमें आपको पैसा लगाना चाहिए जिससे कि आपकी रेगुलर इनकम जारी रहे तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही स्टॉक की जानकारी लेकर आए हैं जिसे अभी-अभी 58 रुपए का डिविडेंड घोषित किया है और साथ ही साथ यह कंपनी लगातार पिछले कई सालों से ग्रंथ में चलती आ रही है| पिछले 1 साल की बात करें तो इस कंपनी ने 160 % का लाभ दिया है और साथ ही साथ अगर हम बात करें कि पिछले 6 महीने के अंदर इस कंपनी के शेर ने 188% की बढ़त हासिल की है|
जिस Stock की हम बात कर रहे हैं वह एक स्मॉल कैप कंपनी है जो की रत्न आभूषण और साथ ही साथ घड़ी बनाने का कार्य करती है इस कंपनी के द्वारा अपने प्रति शहर धारकों को पर शेयर ₹58 का डिविडेंड देने की घोषणा की है जो की एक बहुत ही अच्छा डिविडेंड अमाउंट माना जा रहा है जैसे ही इसकी खबर मिली इसमें एक पॉइंट 1.11% के उछाल के साथ इसके शेरों ने बढ़त दिखाई और इसके रिकॉर्ड की भी डेट फिक्स हो गई है कि 26 जनवरी को यह डिविडेंड आपको मिल जाएगा|
KDDL LTD. :-
58 रुपए प्रति शेयर देने वाली कंपनी का नाम है केडीडीएल लिमिटेड यह कंपनी लगातार अपने प्रॉफिट को बढ़ाई जा रही है और साथ ही साथ इसके शहर में भी हमें लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है
डीएल लिमिटेड का 52 वीक हाई 3110 रुपए और 52 वीक लो 984.65 रुपए है कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3538.74है|
केडीडीएल लिमिटेड के द्वारा 13 जनवरी को यह जानकारी बीएससी को प्रदान की:-
केडीडीएल लिमिटेड के द्वारा 13 जनवरी को यह जानकारी बीएससी को प्रदान की गई कि उनके द्वारा वर्ष 2023 24 में हुए लाभांश पर हर एक शेरधारक को 58 रुपए का डिविडेंड दिया जाएगा 26 जनवरी 2024 को होने वाले बोर्ड मीटिंग में यह डिविडेंड घोषित किया जा सकता है|
इसी तरह की शेयर मार्केट की नई-नई न्यूज़ के लिए हां लगातार हमारी वेबसाइट पर चेक करते रहे ताकि हम आपको न्यू अपडेट से लगातार प्रोवाइड करवा सकें
Disclaimer:-
हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी डाटा बेस पर है इन्वेस्टिंग करने से पहले अपने सलाहकार से सलाह जरूर ले और टेक्निकल एनालाइज करके ही इसमें इन्वेस्ट करें