कंपनी आईपीओ के माध्यम से 593 करोड रुपए इकट्ठा करेगी जो की नए शेर भी जारी किए जाएंगे और कुछ कंपनी के प्रमोटर द्वारा ऑफर फॉर सेल भी किया जाएगा। इन शेयरों के लिए कंपनी ने 288 से 304 रुपए का प्राइस बैंड तय किया है।
पाइप बनाने वाली इस कंपनी ने दिया तगड़ा रिटर्न
आईपीओ खुलने की तारीख 22 नवंबर 2023 तथा बंद होने की तारीख 24 नवंबर 2023 है एंकर निवेशक 21 तारीख को अपनी बोली लगा सकेंगे। निवेदक के द्वारा कम से कम एक प्लॉट 49 शेर का खरीदना होगा इसके अलावा वह इसके मल्टीप्ल में अन्य क्वांटिटी भी खरीद सकता है और एक रिटेल इन्वेस्टर 5 लाख रुपए के शेयर खरीद सकता है।
आईपीओ में निवेश करने से काफी लोग अपना पैसा बना लेते हैं और उन्हें समय के अनुसार काफी एक्सपर्टीज होती है जो कि वह डीआरएचपी डॉक्यूमेंट की स्टडी करने के बाद अच्छे से अपनी पूरी रिसर्च करके वह आईपीओ में निवेश करते हैं और अच्छा रिटर्न प्राप्त करते हैं इसलि
इसलिए एक आम आदमी को आईपीओ में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में सारी जानकारी एकत्रित कर लेनी चाहिए और अपने खुद से रिसर्च करने के साथ-साथ अपने एडवाइजर से भी सलाह लेनी चाहिए ताकि आईपीओ में नुकसान होने से बचा जा सके
कई बड़े-बड़े आईपीओ भी अपने निवेश को का पैसा डुबो देते हैं इसलिए हमें कोई भी निवेश करने से पहले अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को जोखिम में नहीं डालना चाहिए और पूरी रिसर्च के साथ अपने पैसे को निवेश करना चाहिए।
जानिए कंपनी के प्रमोटर को
आईपीओ से पहले कंपनी के 100% शेयर प्रमोटर के पास थे लेकिन अभी प्रमोटर कुछ शेयर बेच रहे हैं। कोबिलाल जुगराज राठौर और विमलचंद जुगराज राठौर इस कंपनी के प्रमोटर है जिनके पास कंपनी के 93,388,800 शेर मौजूद है।
इस आईपीओ के लीड मैनेजर Axis Capital Ltd तथा Nuvama Wealth Management Ltd है तथा Link Intime India Pvt Ltd इसका रजिस्टर है। कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में अपने स्टॉक को लिस्ट करवाना चाहती है।
यह कंपनी लगभग पिछले 45 वर्ष से इस क्षेत्र में अपना कार्य कर रही है और भारतीय बाजार में कंपनी का 9% हिस्सेदारी इसके क्षेत्र में है।
अगर हम पेन की बात करें तो फ्लेयर का नाम सबसे आगे आता है क्योंकि इस कंपनी के पेन ज्यादातर बाजार में देखने को मिलते हैं और यह एक ऐसी प्रोडक्ट है जो की बाजार में लगातार इस्तेमाल होता है।